Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 23, 2019

लाखों रुपये से नवनिर्मित शौचालय पांच माह बीतने के बाद भी नहीं खुल ताले

शिवपुरी। एक तरफ जहां देश से लेकर प्रदेश तक स्वच्छ भारत की बात की जा रही है, पूरे देश में खुले में शौच से मुक्ति की मुहिम चलाई गई, लाखों-करोड़ो खर्च कर प्रचार-प्रसार किया गया। लोगों को जागरूक किया गया। जिन घरों में शौचालय नहीं हैं उन्हें सार्वजनिक शौचालयों के लिए प्रेरित किया गया। वहीं दूसरी ओर अस्पताल चौराहे पर स्थित नगर पालिका ने खुद ही अपने कार्यकाल के समीप जनता के लिए बनाए गए सुलभ शौचालय के गेट पर ताला जड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर नगर को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। ओडीएफ कराने के लिए जी तोड़ मेहनत भी किए गए। इसके लिए डोर टू डोर जानकारी व प्रचार प्रसार किए गए, स्वयं पंचायत के अधिकारी से लेकर कर्मचारी सुबह से ओडीएफ स्पॉट का दौरा कर लोगों को समझाइश दे रहे थे और अवगत करा रहे हैं कि शौचालय निर्माण कराओ और कुछ कारणवश निर्माण नहीं हुआ है तो सार्वजनिक सुलभ शौचालय का उपयोग करें वरना बाहर शौच करने पर पांच सौ रुपये से दंडित किया जाएगा।ऐसे में शहर के बीचों बीच में बने सुलभ शौचालय में ताला जडऩे से आमजन के लिए उपयोग नहीं होने की स्थिति में नगर को कैसे स्वच्छ रखा जाएगा। अभी तक इसमें ताला लटका हुआ है। ऐसे में लोगों के लिए सुलभ शौचालय उपयोगविहीन हो गया है जिसकी वजह से बाहर जाना मजबूरी बन गई है।

No comments:

Post a Comment