Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2019

पत्नि व बच्चों की सुनवाई नहीं सुनी तो लगाई खुद को आग, थानेदार निलंबित, नए थानेदार की हुई पदस्थी

शिवपुरी। बीती रात्रि फिजीकल थाना क्षेत्र में एक युवक द्धारा पुलिस पर असुनवाई का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने इस मामले में फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ती तोमर को तत्काल प्रभाब से संस्पेड कर दिया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि पीडि़त युवक की पत्नि भी उसके पास बापिस लौट आई है। वह अपने पति से नाराज होकर अपने घर चली गई थी। इस मामले में थाना प्रभारी फिजीकल के निलंबन के बाद नए थाना प्रभारी की पदस्थी भी सुनील खेमरिया के रूप में की गई है। 
बताना होगा कि फरियादी राजेश सगर ने अपनी फरियादी बीती रात्रि को पुलिस थान फिजीकल को सुनाई थी जिसमें बताया कि उसकी पत्नि रीना बीते रोज बस से मनपुरा भौंती की बस से निकली थी लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंची। इससे व्यथित होकर जब फरियादी राजेश सगर द्वारा जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि उक्त महिला दो बत्ती तिराहे से बस से यह कहकर उतर गई कि वह घर पर कुछ सामान भूल गई है। जिस पर रीना का पति राजेश इस मामले की शिकायत करने फि जीकल थाने में पहुंची। जहां पुलिस ने फरियादी राजेश सगर की सुनवाई नहीं की और अपनी असुनवाई के चलते फरियादी ने मौके पर ही स्वयं को पेट्राले डालकर आग के हवाले कर दिया जिसे पर उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं मामले में पुलिस थाना फिजीकल प्रभारी दीप्ति तोमर को इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी दीप्ति तोमर के स्थान पर सुनील खेमरिया को नए थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है। 

No comments:

Post a Comment