टेबिल टेनिस के लिए सुनील नाहटा का जबकि केबीसी में चयनित होने पर सपना बड़ाया हुई सम्मानित
शिवपुरी- श्रीपाश्र्व युवा मंडल शिवपुरी द्वारा सुनील नाहटा का खेल जगत में उनके प्रयासों के लिए तथा राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन करने वाली केबीसी प्रतियोगी सपना बढ़ाया का सम्मान किया गया। श्री पाश्र्व युवा मंडल अध्यक्ष दीपेश सांखला द्वारा बताया गया कि शिवपुरी में टेबल टेनिस को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले जैन समाज के सुनील नाहटा पिछले 40 वर्षों से कई युवा खिलाडयि़ों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शिवपुरी का नाम रोशन किया है आपके द्वारा प्रशिक्षित स्वाति 25 बार एवं कृतिका 7 बार मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और अभी वर्तमान में सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व आपके द्वारा प्रशिक्षित शिवपुरी के प्रिया एवं हार्दिक द्वारा किया जा रहा है। ऐसी कई उपलब्धियों के चलते शिवपुरी वर्ष 18-19 में मध्य प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस एसोसिएशन का अवार्ड प्राप्त कर चुकी है। इसी तरह शिवपुरी की सपना बढ़ायाजी ने के बी सी में पहुंचकर शिवपुरी के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। दोनों का श्रीपाश्र्व युवा मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर समाज के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती आशा सांखला, निर्मला, विमला जी, नरेंद्रजी, धर्मेंद्र द्वारा सम्मान कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित युवा मंडल सदस्यों नवीन भंसाली, मुकेश मानश्री, रवि पारीख, संजय मुथा, मोती करनावत, रीतेश जैन रोमी, संजय सकलेचा,नितिन सांखला, शोभित, अरुण सांखला, सुरेंद्र दूधेरिया, पारस जैन, आलोक, नीलेश, तरुण कोचेटा, ऋषभ गूगलिया, अजय नाहटा, ललित, दीपिका, सोनिया सांखला, अलका, शालिनी, रेखा, विनीता, अंजू, ममता, नीतू, सुनीता, नीलम, सीमा, वीणा, रूबल, अंजली एवं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान जैन समाज ने सुनील नाहटा एवं सपना बढ़ाया को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
No comments:
Post a Comment