Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 22, 2019

जिला स्तरीय गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष नवीन योजनांतर्गत गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर महोदया श्रीमती अनुग्रहा.पी. पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री राजेष सिंह चन्देल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री एच.पी. वर्मा जी के कुषल मार्गदर्षन में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज कुष्ती, हॉकी, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर, के पास पुरानी षिवपुरी में किया गया । जिसमें सर्वप्रथम सभी खिलाडि़यों के द्वारा खेलों की शपथ व राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ की गई।
आज खेले गये खेलों के परिणाम इस प्रकार है - टेबल टेनिस खेल बालक वर्ग में सिंगल इवेंन्टस में निखिल चौकसे ने हार्दिक नाहटा को 11-9, 14-12 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हार्दिक नाहटा, तृतीय स्थान पर अषफाक खान, शुभम नाहटा, अंषुल राठौर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में कृतिका नाहटा, सपना शर्मा के मध्य मैच खेला गया जिसमें कृतिका नाहटा ने 2-0, 2-0 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सपना शर्मा, तृतीय स्थान पर संस्कृति मुले रही। बैडमिंटन बालिका वर्ग में सिंगल इवेंन्टस एवं टीम इवेंन्ट में षिवपुरी की टीम प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर पिछौर एवं तृतीय स्थान पर कोलारस की टीम रहीं। वहीं बालक वर्ग में सिंगल एवं टीम इवेन्टस में षिवपुरी की टीम विजेता, द्वितीय स्थान पर नरवर तथा तृतीय स्थान पर करैरा की टीम रहीं। कुष्ती बालक वर्ग में - 57 किलोे ग्राम में भरत गुर्जर करैरा प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर मस्तराम यादव षिवपुरी, पिछौर के मनीष यादव तृतीय स्थान  पर रहे। 61किग्रा. में करैरा के बैताल सिंह प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर षिवपुरी की जागेन्द्र सिंह रहे। 65 किग्रा. में षिवपुरी के नरेन्द्र गुर्जर ने प्रथम स्थान तथा करैरा के सुल्तान बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  70किग्रा. में षिवपुरी के अमन लक्षकार प्रथम, 74 किग्रा. में करैरा के लाखन गुर्जर प्रथम तथा 79 किग्रा. में मयंक तिवारी ने प्रथम स्थान किया। बालिका वर्ग में 50 किग्रा. में षिवपुरी की पूनम यादव प्रथम, 53 किग्रा. में खनियाधाना की रवीना यादव प्रथम, 57 किग्रा. में खनियाधाना की साजना विष्वकर्मा प्रथम 59 किग्रा. में खनियाधाना की मुस्कान वंषकर तथा 62 किग्रा. में खनियाधाना की सिमि भरदेलिया प्रथम स्थान पर रही।   बॉस्केट बॉल में विकास खण्ड से कोई स्पर्धा न होने से विकास खण्ड षिवपुरी की टीम सीधे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी। हॉकी खेल में फीडर सेंटर की टीम विजेता रही। एथलेटिक्स खेल बालिका वर्ग में- 100मी. में षिवपुरी की प्रियंका रावत प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर पिछौर की अनुसुईया लोधी, तथा तृतीय स्थान पर पोहरी की  निषा वानों रही। 200मी. में पिछौर की षिक्षा गौर प्रथम, द्वितीय स्थान पर पोहरी की खुषी अंसारी तथा तृतीय स्थान पर बदरवास की गुजा पारिक रही। 400मी. में बदरवास की सुमनपरिहार प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर पिछौर की लक्ष्मी लोधी तथा तृतीय स्थान पर पोहरी की कल्पना धाकड रही। 800मी. में षिवपुरी की प्रतीक्षा कोली प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर खनियाधाना की भूरी यादव, तृतीय स्थान पर पिछौर की पूनम लोधी रही। 1500मी. में खनियाधाना की अंजली ने प्रथम स्थान, द्वितीय पर पिछौर की नीरज पाल रही। 3000मी में षिवपुरी की मनीषा शर्मा ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर पिछौर की रजनी रही। लांग जम्प में षिवपुरी की रीना यादव प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान पर खनियाधाना की कृष्णा यादव, तृतीय स्थान पर पिछौर की रूकमणी पाल रही। हाई जम्प में खनियाधाना की राजश्री चौहान ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर पिछौर की तृप्ती लोधी रही। शॉटपुट में षिवपुरी की खुषी राठौर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर पिछौर की रूचि पाल, तृतीय स्थान पर वर्षा जाटव रही। जेवलीन खेल में षिवपुरी की वंदना ओझा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर पोहरी की नेहा गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर पिछौर की वंदना लोधी रही। वहीं बालक वर्ग में-100मी. में करैरा के धर्मेन्द्र पाल ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर नरवर की सतेन्द्र राजपूत तथा तृतीय स्थान पर षिवपुरी की राजेन्द्र गुर्जर रहेे, 200मी. में नरवर की सतेन्द्र राजपूत ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर षिवपुरी के प्रषांत मोगी, तथा तृतीय स्थान पर पिछौर के लक्ष्मीनाराण रहे। 400मी. में षिवपुरी के मुलायम यादव प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर पिछौर के रोहित ममरिया, तथा तृतीय स्थान पर कोलारस के सत्यवीर रहे। 800मी. में नरवर के नवल ने प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर षिवपुरी के विंदल यादव तथा तृतीय स्थान पर बदवास के रिषी यादव रहे। 1500मी. में पिछौर के अंकित गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त, द्वितीय स्थान पर नरवर के भूपेन्द्र गुर्जर द्वितीय स्थान पर, तृतीय स्थान पर षिवपुरी के रामस्वरूप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000मी. मे षिवपुरी के छोटू यादव ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर नरवर की रवि जाटव तथा तृतीय स्थान पर खनियाधाना के अजीत परिहार रहे।



 लांग जम्प में बदरवास के गोलू लोधी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर षिवपुरी के हेमंत उपाध्याय तथा तृतीय स्थान पर नरवर के सतेन्द्र राजपूत रहे। हाई जम्प में पिछौर के रविकांत परिहार ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर कोलारस के दिलषाद अली तथा तृतीय स्थान पर बदरवास के दिलीप जाटव ने प्राप्त किया। शॉटपुट में बदरवास के राजेष जाटव ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर खनियाधाना के उमाषंकर जाटव तथा तृतीय स्थान पर नरवर के प्रदीप राजपूत रहे। जेवलीन में षिवपुरी के प्रतीक अधिकारी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर बदरवास के कमल खेर, तथा तृतीय स्थान पर खनियाधाना के सुमित  ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री राजेष कुमार चन्देल उपस्थित रहे उन्होने अपने उद्बोधन में युवाओं से आहवान किया कि खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाओं । खेलों से उत्तम चरित्र का निर्माण होता है शरीर स्वस्थ्य रहता है, मानसिक विकास होता है।

एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हॉकी, कुष्ती, बैडमिंटन एवं टी.टी. खेल के बालक/बालिका वर्ग के विजेता बालक/बालिका खिलाडि़यों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर पुरूस्कृत किया।
इस अवसर पर षिक्षा विभाग सेयादवेन्द्र चोधरी, रज्जाक खान, मकसूद खान, नूर मोहम्मद, मनोज गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, अषोक शाक्य, बसंत शर्मा, ब्रज मोहन सिंह जाट, बकार अहमद, ब्रज मोहन जाट कोलारस, संघ संस्थाओं से फुटबाल से अयुब वेग मिर्जा, व्हॉलीबॉल से सी.पी. पाण्डेय, सुनील जैन एवं खेल विभाग से षिषुपाल सिंह रघुवंषी, श्रीमती गीता लखेरा, श्रीमती सपना शर्मा, मुदुला सक्सेना, एवं समस्त विकास खण्ड पर पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
          संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता के बालक/बालिका वर्ग के कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, कुष्ती, हॉकी, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स खेल के चयनित खिलाड़ी कल 23.11.2019 को ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीष मिश्रा मामा ने किया।

No comments:

Post a Comment