Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2019

ग्राम सड़ में हुए बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा

भाड़े के सूटर सहित 2 षडयंत्रकारी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा, एडी प्रभारी उनि. रिपुदम सिंह राजावत एवं इस सनीसनी खेज हत्याकांड में लगे हुए विवेचना दल को एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जि
त हुई जब शिवपुरी पुलिस द्वारा गतरोज ग्राम सड़ में हुए बल्ली जाटव के नृशंस हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण गतरोज ग्राम सड़ थाना करैरा में बल्ली जाटव की गोलियां मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिसमें फरियादी भरत जाटव की रिपेार्ट पर एफआईआर क्र 390/19 धारा 302 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत गौरीशंकर रावत, रवि रावत, नेता उर्फ मेहताब रावत, बंटी उर्फ अतरसिंह रावत, कल्ला रावत, जयैन्द्र रावत, कारी उर्फ देवेन्द्र रावत, माखन रावत के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी। संदेही के रूप में बंटी पुत्र हरिनाम रावत निवासी सड़ का नाम भी एफआईआर में लेख कराया गया था, प्रकरण का अनुसंधान सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू (भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा द्वारा किया गया। प्रकरण में सघन अनुसंधान किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के निष्पक्ष अनुसंधान हेतु सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा के हमराह एक जांच दल गठित कर विवेचना में लगाया गया। जिसमें थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा, एडी प्रभारी उनि. रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम थाना प्रभारी दिनारा रजवीर गुर्जर चौकी प्रभारी अमोलपठा जूली तोमर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर. सतीश जयंत, प्रआर जगदीश सिंह कुशवाह, आर. हिमांशु जोशी द्वारा प्रकरण का एसडीओपी करैरा के हमराह सतत एवं सघन अनुसंधान किया गया। इस प्रकरण के अनुसंधान में आये तथ्यों की कडिय़ों को जोड़ते हुए पुलिस अधिकरियों ने दिनांक 18.11.19 को आरोपी सूटर आकाश शर्मा तक जा पहुॅचे और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में पूरे सड़्यंत्र का खुलासा हुआ तथा गुल्ली पंडित एवं उसके भाई महेश शर्मा को भी हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। तथा घटना में प्रयुक्त 32 बोर की स्वचलित पिस्टल एवं मोटरसायकल की बरामदगी हेतु आरोपी आकाश शर्मा एवं गुल्ली पंडित का पुलिस रिमांड माननीय न्यायालय से लिया गया तो सूटर आकाश शर्मा ने बताया कि गुल्ली पंडित द्वारा ही मुझे 32 बोर की पिस्टल मय राउण्डों के बल्ली जाटव की हत्या करने के लिए उपलब्ध कराई गई थी आरिफ  को 315 बोर का कट्टा मय राउण्डों के दिया गया था हत्या से पूर्व दोनों हथियारों को रास्ते में मुझसे चलवाकर भी चौक किया गया था, हत्या के बाद मैंने घटना में प्रयुक्त पिस्टल गुल्ली पंडित को वापस कर दी थी तथा दूसरा सूटर आरिफ खान कट्टा एवं मोटरसायकल लेकर झाँसी चला गया था। इसी क्रम में आरोपी गुल्ली पंडित से सघन पूछताछ की गई तो उसने उक्त पिस्टल को अपने घर ग्राम दबरी थाना बड़ौनी से बरामद कराया गया। वर्तमान में प्रकरण का दूसरा सूटर आरिफ खान करैरा जैल में थाना अमोला एवं सुरवाया से हुई सनीखेज हाईवे लूटों में निरूद्ध है जिसे प्रोडक्शन वारण्ट पर तलब कर प्रकरण में अग्रिम पूछताछ एवं विवेचना की जावेगी। जिस पुलिस टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया गया उसमें सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा ,थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा, एडी प्रभारी उनि. रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम के सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आरक्षक अनूप दुबे, हरेन्द्र गुर्जर, प्रवीण सेथिया, विकास चौहान तथा थाना प्रभारी दिनारा राजवीर गुर्जर चौकी प्रभारी अमोलपठा जूली तोमर, प्रआर. सतीश जयंत, प्रआर जगदीश सिंह कुशवाह, आर. हिमांशु जोशी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment