Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 18, 2019

स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें

अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर के निर्देश
शिवपुरी-सभी जिलाधिकारियों को स्कूल आवंटित किए गए हैं। वह इस सप्ताह आवंटित किए गए स्कूलों का भ्रमण कर लें और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजें। स्कूलों में कोई कमी दिखती है तो उसे भी मेंशन करें। यदि स्कूलों में शिक्षक बिना अनुमति लिए और सूचना दिए बिना अनुपस्थित मिलते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के निलंबन का प्रस्ताव भेजे। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में सभी जिलाधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्माए अपर कलेक्टर श्री आरण्एसण् बालोदियाए एसडीएम एवं सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन की कार्यवाही जल्द पूरी की जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम को भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व में जिन संस्थाओं के पास अधिक दुकानें हैं उन्हें चिन्हित करें। इसी प्रकार सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए हैं कि कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए हितग्राहियों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा है कि दिव्यांग शिविर का आयोजन भी सभी विकासखंडों में किया जाना है। इन शिविरों में जनपद सीईओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित होकर दिव्यांगजनों को लाभ प्रदान करें। इस सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिलाधिकारी अपने.अपने कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं एवं अधीनस्थ कार्यालय में निरीक्षण करें और स्टाफ के कार्य की मॉनिटरिंग करें। यह देखें कि कार्यालयों में फाइल संधारण और विभिन्न शाखाओं में समय पर काम हो रहा है। जारी किए गए आदेशों का समय पर क्रियान्वयन किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि अपना टूर प्लान तैयार करें और इसी माह में आगामी माह की कार्य योजना से अवगत कराएं। अधिकारी भ्रमण करें और बेहतर काम करके दिखाएं।

No comments:

Post a Comment