Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 24, 2019

जज की मौत के बाद एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने की मांग

सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने सतनवाड़ा थाने को दिया आवेदन
शिवपुरी। शिवपुरी से ग्वालियर के बीच बनाए गए नवनिर्मित फोरलेन हाईवे की हालत खराब होने के बाद यहां शनिवार को श्योपुर में पदस्थ एक जज की मौत हो गई। जज की मौत के बाद शिवपुरी के सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सतनवाड़ा थाने में आवेदन दिया है। सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी का आरोप है कि शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन की हालत खराब है और घटिया निर्माण के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को श्योपुर में पदस्थ सुरेंद्र सिंह कुशवाह की मौत हो गई। एडवोकेट विजय तिवारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि एनएचएआई की लापरवाही और उदासीनता के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं इसलिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। एडवोकेट विजय तिवारी ने इस संबंध में सतनवाड़ा थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। एडवोकेट का आरोप है कि पूर्व में भी उन्होंने शिवपुरी-ग्वालियर गुना हाईवे को सुधारने के लिए एनएचएआई अधिकारियों को सूचना पत्र भेजे थे लेकिन उसके बाद भी सड़क को सुधारने का काम नहीं किया गया। आए दिन इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना हो रही है और लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। एडवोकेट का आरोप है कि एनएचएआई के अधिकारी टोल टैक्स के नाम पूरा पैसा वाहन मालिकों से ले रहे हैं उसके बाद भी सड़क को सुधारने का काम यहां नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि अब से पहले भी  विजय तिवारी द्वारा जनहित में कई याचिकाएं लगाई गईं है।जिसके परिणाम भी मिले हैं साथ ही श्री तिवारी द्वारा अधूरी पड़ी फोरलेन के मामले को भी समय समय पर उठाया जाकर पत्राचार किया गया है,अगर एनएचएआई के अधिकारियों ने समय रहते श्री तिवारी द्बारा किए गए पत्राचार पर कार्रवाई की होती तो आज स्थिति इतनी गम्भीर न हुई होती।  

No comments:

Post a Comment