Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 10, 2019

फिजीकल पुलिस ने पकड़े आधे दर्जन जुआरी

शिवपुरी। फि जिकल थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेल रहे जुआरियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई जिसमें आधा दर्जन जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े जिनके कब्जे से करीब 5 हजार रूपये व ताश की गड्डी बरामद करते हुए जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 
जानकारी के अनुसार फि
जीकल टीआई दीप्ति तोमर को सूचना मिली कि फि जीकल थाना क्षेत्र में करोदी कॉलोनी में जुआ चल रहा हैं। जिसके पश्चात फिजीकल प्रभारी ने अपनी टीम के साथ जुआ खेलने बालों पर दबिश दी। जिसके चलते जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को 5300 रुपये नगदी सहित ताश की गड्डी जप्त की हैं। पकड़े गए इन जुआरियों में मोनू परिहार पुत्र अशोक परिहार उम्र 26 बर्ष निवासी दौलत सिंह होटल के पीछे फिजीकल रोड शिवपुरी, गोपाल धाकड़ पुत्र लक्ष्मण धाकड़ उम्र 20 साल निवासी दौलत सिंह के होटल के पीछे फिजीकल रोड, कपिल रजक पुत्र उदयभान रजक उम्र 19 साल निवासी दौलत सिंह होटल के पीछे फिजीकल रोड, राजेश प्रजापति पुत्र भैयालाल प्रजापति उम्र 20 साल निवासी दौलत सिंह होटल के पीछे फिजीकल रोड, कल्लू प्रजापति पुत्र सुंदर प्रजापति उम्र 38 साल निवासी फिजीकल व धर्मेंद्र प्रजापति पुत्र रामकुमार प्रजापति उम्र 22 साल फिजीकल रोड शिवपुरी शामिल है। इन जुआरियों का पुलिस ने करौंदी में चल रहे जुए के फड़ पर एक अभियान के तहत पकड़ा और इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर, ऊदल सिंह, रामकुमार सिंह व भोला की महती भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment