सांसद डॉ.के.पी.यादव, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, कमिश्रर बीएम ओझा, जिला जज व सेवाभावी लोग रहेंगें मौजूद
शिवपुरी- अपना जीवन बदलिए हार्टफुलनेस ध्यान के साथ इसी उद्देश्य को लेकर बेहतर नींद व तनाव मुक्त हो जीवन, आत्मविश्वास एवं कार्यक्षमता में हो वृद्धि, बेहतर स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता व ईश्वरानुभूति व चेतना का विस्तार करना इन्हीं प्रमुख बिन्दुओं को लेकर तीन दिवयीय नि:शुल्क ध्यानोत्सव शिविर का शुभारंभ आज 03 नवम्बर को सायं 5:30 बजे कार्यक्रम स्थल होटल पी.एस.रेसीडेंस शिवपुरी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव एवं ग्वालियर कमिश्रर बी.एम.ओझा होंगें। इसके अलावा कार्यक्रम में जिला जज श्री वर्मा, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमतीअनुग्रह पी., एसपी राजेश सिंह चंदेल, सहायक कमिश्नर सेल्स टैक्स एस.एल.सिंघार, दीवान अरविन्द लाल, श्रीमती गीता दीवान, सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के आईजी मूलचंद पंवार, एमपीईबी के महाप्रबंधक पी.आर.पाराशर, मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ.ईला गुजरिया, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, डीपीसी डी.आर.करन, डाईट प्राचार्य ए.के.श्रीवास्तव सहित लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.एड.पारस जैन, लायंस सेन्ट्रल सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं प्राचार्य आदि इस आयोजन में शामिल
होंगें। करीब 3 हजार की संख्या में ध्यान को जानने और उसे समझकर अपने तनाव को दूर करने की इन विधियों को हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से बताया जाएगा। उक्त जानकारी हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्थान के मप्र प्रभारी नील केलकर ने दी।
हार्टफुलनेस संस्थान एवं श्रीरामचन्द्र मिशन व सह आयोजक शिवपुरी पुलिस द्वारा तनाव मुक्त योग शिविर का आयोजन
अपना जीवन बदलिए हार्टफुलनेस ध्यान के साथ इस आयोजन में हार्टफुलेन संस्थान एवं श्रीरामचन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वाधान में होकर सह आयोजक शिवपुरी पुलिस है जिसमें प्रवेश नि:शुल्क है शिविर के प्रथम दिन 3 नवम्बर रविवार को रिलैक्सेशन और ध्यान होगा जबकि 4 नवम्बर को आंतरिक शुद्धिकरण और ध्यान कराया जाएगा एवं कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 नवम्बर को प्रार्थना और ध्यान के साथ शिविर का समापन किया जाएगा। शिविर प्रतिदिन सायं 5:30 बजे से 6:30 बजे तक जारी रहेगा। हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए संस्थान के मप्र प्रभारी नील केलकर ने बताया कि तीन दिवसीय नि:शुल्क ध्यान सत्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेहतर नींद व तनाव मुक्त हो जीवन, आत्मविश्वास एवं कार्यक्षमता में हो वृद्धि, बेहतर स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता व ईश्वरानुभूति व चेतना का विस्तार करना रहेगा। इस शिविर में प्रवेश शिविर प्रारंभ से 20 मिनिट पूर्व अपना स्थान ग्रहण करना होगा। यहां 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ही प्रवेश मिलेगा जिसमें बौद्धिक विकास हेतु बच्चों द्वारा ब्राइटर माईण्ड एक्टिविटी की प्रस्तुति भी दी जाएगी ताकि योग को एक्टिविटी के माध्यम से भी समझा जाये। हार्टफुलनेस संस्थान हमेशा अपना जीवन बदलिए सिद्धांत को लेकर समय-समय पर योग शिविर का आयोजन कर तनाव मुक्त जीवन की पहल करता है और इस बार यह आयोजन जिला मुख्यालय शिवपुरी के होटल पीएस में आगामी 3 से 5 नवम्बर तक आयोजित होने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment