Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 24, 2019

बस स्टैण्ड पर मछली विक्रय करने वालों पर यातायात प्रभारी ने खदेड़ा, की कार्यवाही

शिवपुरी-श्रीमंत राजामाता विजयाराजे सिंधिया पोहरी रोड़ स्थित बस स्टैण्ड पर नियम को ठेंगा बताकर बिक रही मछली के कारोबार पर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने सख्त कार्यवाही की और ना केवल इन मछली विक्रेताओं को यहां से हटाया बल्कि चार मछली विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर इन्हें हवालात भी भेजा गया। वहीं दूसरी ओर इन मछली विक्रेताओं के कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले एक मछली के कार्टून से भरे ऑटो को भी यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने पकड़ा जहां यातायात विभाग के अधिकारी को देख ऑटो चालक गाड़ी को छोड़कर वहां से भाग गया। इस मामले में यातायात विभाग ने टैक्सी को कब्जे में लेकर कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी बसस्टैंड के पास एक ऑटो चालक मछली बेचने बालों के पक्ष में मछली बालों की दुकान का पूरा सामान लेकर ऑटो में रखकर भाग निकला जिसके पीछे यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादब एवं डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल ने उक्त ऑटो एवं ऑटो चालक को पकड़ा जिस पर यातायात विभाग द्वारा ऑटो चालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके पूर्व अभी कुछ दिन पहले ही यातायात विभाग द्वारा मछली विक्रेताओं को बस स्टैण्ड परिसर के बाहर दुकान नहीं लगाने के निर्देश दिए गए थे और इनकी स्टॉलें भी यहां से हटाई गई थी बाबजूद इसके यह मछली विक्रेता नहीं माने और फिर से अपनी दुकान सजाने लगे। जिसकी जानकारी लगते ही बीते रोज यातायत प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर तीन मछली विक्रेताओं को मछली का विक्रय करते हुए पकड़ा इनमें वीरू बाथम, बृजेश बाथम व कुलदीप बाथम निवासी करौंदी कॉलोनी शामिल रहे जिन्हें मछली और मुर्गे काटकर विक्रय करने को लेकरइनके विरूद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही कर हवालात भेजा गया।

No comments:

Post a Comment