Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 1, 2019

हर्षोल्लास से मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह

शिवपुरी-प्रदेश में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में जिले में भी पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय स्थित तात्याटोपे समाधि स्थल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। 
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने तथा समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण एवं समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, अशासकीय बाल शिक्षा निकेतन, हैप्पीडेज स्कूल, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के सीईओ एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, एसडीएम शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उनके परिजन एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। राष्ट्रीय गीत बंदेमातरम् के साथ का
र्यक्रम का समापन हुआ। कार्यकम का संचालन श्रीमती हेमलता चैधरी, गिरीश मिश्रा एवं अरूण अपेक्षित द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment