Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 29, 2019

घटिया निर्माण की शिकायत की तो सरपंच ने दलित युवक व उसकी मॉँ के साथ मारपीट

शिवपुरी-घर के सामने हो रहे सीसी निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर जब दलित युवक ने निर्माणकर्ता से उच्च क्वालिटी के साथ निर्माण की बात कही तो यह बात वहां के सरपंच को नगवार गुजरी जिसने शिकायतकर्ता फरियादी दलित युवक के साथ मारपीट कर दी जब उसकी मॉं उसे बचाने आई तो आरोपी ने महिला के साथ भी मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस थाना करैरा में फरियादी दलित युवक की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। 
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करैरा में फरियादी सोनू जाटव पुत्र जसरथ जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिलरा ने बताया कि बीते रोज घर के सामने जब सीसी सड़क निर्माण कार्य हो रहा था तब सोनू द्वारा वहां निर्माण कार्य में लगे आमिर खान सरपंच ग्राम पंचायत सिलरा से कहा कि सीसी निर्माण कार्य में सीमेन्ट कम डालकर घटिया निर्माण हो रहा है इसे बेहतर करें, यह बात सुनकर सरपंच आमिर खान भड़क गया और उसने फरियादी सोनू जाटव के साथ जातिसूचक गालियां दी व विवाद करते हुए मारपीट कर दी जब सरपंच फरियादी युवक को पीट रहा था कि तभी उसकी मॉं रामकुंवर जाटव भी वहां आई और उसने विवाद शांत करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी सरपंच ने फरियादी सोनू जाटव के साथ उसकी मॉं रामकुंवर के साथ भी मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट से आहत सोनू जाटव ने पुलिस थाना करैरा में आरोपी सरपंच आमिर खान के विरूद्ध शिकायत की जिस पर पुलिस ने सरपंच के विरूद्ध धारा 294,3230,506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है। 

No comments:

Post a Comment