शिवपुरी- मप्र शासन की पूर्व कैबीनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया अल्प प्रवास पर शिवपुरी आई। इस दौरान पूर्व मंत्री यशोधरा राजे नगर में पूर्व पार्षद स्व.निर्भय सिंह हीरा के निधन की सूचना पाते ही अपने प्रवास के दौरान उनके न्यू ब्लॉक स्थित निवास पर पहुंची जहां स्व.हीरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाऐं परिजनों के साथ भेंट की। इस दौरान स्व.निर्भय सिंह हीरा के बारे में स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने भी उनके कार्यकाल को लेकर जानकारी दी। वहीं शोक संतृप्त परिवार को पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ढांढस बंधाया और अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर स्व.निर्भस सिंह हीरा की पत्नि व पुत्र सहित पूर्व विधायक माखन लाल राठौर एवं अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में भी हुई शामिल
शिवपुरी प्रवास पर आई पूर्व कैबीनेट मंत्री एवं विधायक यशोधरा राजे सिंधिया अपने प्रवास के दौरान भाजपा जिला कार्यालय भी पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। इस दौरान बैठक में भाजपा में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु जैमिनी, ओमप्रकाश शर्मा गुरू मंचासीन थे। भाजपा की आयोजित बैठक को पूर्व कैबीनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने भी संबोधित किया और संगठन की संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन के अनुसार मण्डल अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया है जिसमें मनोनीत सभी मण्डल अध्यक्षों को बधाई और आगामी समय में अब संगठन के जिलाध्यक्ष का निर्वाचन होना है इसलिए संगठन की सर्वानुमति में अपना योगदान देते हुए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष को चुनें अथवा पार्टी फोरम से जिसे जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया जाए उसे स्वीकार करे संगठन जिलाध्यक्ष के नियम निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम भी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने किया जिन्होंने सभी मण्डल अध्यक्षों के साथ-साथ इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वाले बूथ कार्यकर्ताओं के कार्यों को भी सराहा कि उन्होंने पार्टी गाइड लाईन अनुसार अपने-अपने मण्डल अध्यक्ष के दावेदारों को चुनावी प्रक्रिया के तहत चुना।
No comments:
Post a Comment