मिलन समारोह के रूप में अभा ग्वाल महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी-किसी भी समाज की प्रतिभा यदि है तो वह समाज की पथ प्रदर्शक होती है यह हम इसलिए कह रहे है क्योंकि उसी प्रतिभा की बदौलत अन्य प्रतिभागी भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होते है और वह अपने इन प्रयासों से समाज को आगे ले जाने का काम भी करते है अभा ग्वाल महासभा झांसी का यह 11वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह यह बताता है कि हमें समाज की प्रतिभाओं को धरोहर के रूप में देखना चाहिए तभी समाज का विकास और समाह के लिए प्रेरणास्त्रोत जैसी महान विभूतियां समाज में निर्मित होंगी। उक्त विचार प्रकट किए अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आर.के.हांस ने जो स्थानीय मिथला गार्डन झांसी में आयोजित अभा ग्वाल महासभा के प्रतिभा सम्मान, महिला सशक्तिकरण समारोह कार्यक्रम को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में मॉं बीजासेन देवी उपासक मुन्नीदेवी का सानिध्य व आर्शीवाद समस्त ग्वाल महासभा को प्राप्त हुआ। साथ ही ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल ग्वाल, संरक्षक धर्मपाल सागर, सह संयोजक रामभरोसे महाते, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, महासचिव संजीव हिन्नवार, राष्ट्रीय सचिव धनीराम गुना, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष यश ग्वाल, उप्र अध्यक्ष सूरज प्रसाद, महासचिव मौनी पहलवान, सागर से दुलारे उस्ताद, छतरपुर से आए रामकृपाल ग्वाल आदि सहित अन्य झांसी क्षेत्र के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक भी मंचासीन रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल तालपुरा ने समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और यह आयोजन प्रतिभाओं एवं महिलाओं के उत्थान को लेकर समर्पित बताया। कार्यक्रम में महिला पदाधिकारियो में प्रदेशाध्यक्ष मप्र रजनी शंकर सफा, शशि ग्वाल जिलाध्यक्ष शिवपुरी व अन्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई और महिला सशक्तिकरण को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठजन लक्ष्मीनारायण हिन्नवार ने जबकि आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कोमल ग्वाल ने व्यक्त किया।
ग्वाल रत्न से सम्मानित हुई बीजासेन उपासक मुन्नी देवी और नारायण भगत जी
कार्यक्रम में ग्वाल समाज के उत्थान और विकास को लेकर कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी ग्वाल रत्न अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल के पिता नारायण भगतज को प्रदान किया गया जबकि मॉं बीजासेन उपासक देवी मुन्नीबाई को भी समाज के लिए अपना आर्शीवाद और संरक्षण प्रदान करने के लिए यह पुरूस्कार दिया गया।
कक्षा 10वीं-12वीं में इन मेधावी विद्यार्थियों को मिला पुरूस्कार
11वें प्रतिभा सम्मान समारोह कक्षा 10 में प्रथम यश पुत्र राजेन्द्र-श्रीमती मीना निवासी झांसी 465/500, 93.8,द्वितीय प्रिंस पुत्र कमलसिंह-श्रीमती बसंती देवी निवासी झांसी 412/500, 82.4 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर अमन पुत्र चतुर्भुज-श्रीमती किरण ग्वाल निवासी शिवपुरी को 387/500, 77.4 अंक रहे। यहां प्रथम विजेता को साईकिल एवं द्वितीय व तृतीय विजेता को हाथ घड़ी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गई। 10वीं छात्राओं में नेहा पुत्री प्रभात-श्रीमती रेखा निवासी शिवपुरी 442/500, 88.4 प्रतिशत, पिंकी पुत्री राजेश-श्रीमती कृष्णा निवासी शिवपुरी को 433/500, 86.6 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर शीतल पुत्री रामस्वरूप-श्रीमती राजकुमारी निवासी झांसी को 410/500, 82 प्रतिशत के लिए मेधावी टॉपर सूची में रही। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान गौरव पुत्र संतोष-श्रीमती बसंती देवी निवासी झांसी 441/500, 88.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान देव पुत्र दुर्गा प्रसाद-श्रीमती अनामिका ग्वाल निवासी शिवपुरी 436/500, 87.2 एवं तृतीय स्थान जतिन पुत्र अनिल कुमार-श्रीमती शशि निवासी शिवपुरी 417/500, 83.4 प्रतिशत जबकि 12वीं की छात्राओं में प्रथम स्थान कुं.सिमरन पुत्री विनोद-श्रीमती ममता निवासी शिवपुरी 398/500, 79.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर कुं.सौम्या पुत्री जगदीश-श्रीमती गायत्री निवासी शिवपुरी 397/500, 79.4 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर कुं.राशि पुत्री राकेश-श्रीमती रेखा ग्वाल निवासी झांसी 392/500, 78.4 अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रा बनी।
्र
No comments:
Post a Comment