Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 4, 2019

भजन संध्या के साथ डाईट परिसर में अन्नकूट आयोजित

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झांसी रोड स्थित  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था डाईट बीटीआई परिसर में भजन संध्या के साथ विशाल अन्नकूट का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक अशोक कसेरा ने गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान गणेश वंदना के साथ की। ततपश्चात मुकेश आचार्य ने  दीवाना राधे का मुरली वाला श्यामए मेरे सिर पर रखदो बाबा अपने दोनों हाथए तेरे दरवार में मैया खुशी मिलती है जैसे सुप्रसिद्ध कई भजनों को गाकर स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक समधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जानकारी देते हुए आयोजक आरकेएस चौहान ने बताया कि अन्नकूट में पांच हजार से अधिक लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष जैन, देवेंद्र शर्मा, नीरज मिश्रा, महावीर शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, राजेन्द्र धाकड़, गोपाल जैमनी सहित स
मस्त शिक्षक, डाईट परिवार ने अपना योगदान दिया। जबकि भजन संध्या कार्यक्रम में सिंथेसाइजर पर जुगेश शाक्य, ढोलक पर राहुल तिवारी, ऑक्टोपड पर आशीष जैन ने वाद्य यंत्रों पर सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment