Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2019

राहुल गांधी और राफेल मामले में कमेेटी की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

शिवपुरी-राष्ट्रीय एनएसयूआई के आव्हान पर जिला मुख्यालय शिवपुरी में जिलाध्यक्ष पुनीत शर्मा के नेतृत्व में राफेल मामले की जांच जेपीसी (जॉइन्ट पार्लियामेंट कमेटी)के द्वारा किए जाने एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन झांसी तिराहा स्थित महाराणा प्रतिमा के समक्ष किया गया। यहां एनएसयूआई की मांग थी कि राफेल मामले की जांच जॉइन पार्लियामेंट कमेटी के माध्यम से कराई जाए जिससे कि रफेल के मुद्दे में यह स्पष्ट हो सकेगा कि जब कांग्रेस की सरकार में इसे खरीदा जा रहा था तो इसकी संख्या सैकड़ा में थी परंतु आज की वर्तमान सरकार द्वारा यह दहाई में कैसे हो गई और यदि यह पहले से हाईटेक है तो उसकी पैसे वृद्धि कितनी हुई है यह भारत की जनता के समक्ष उजागर होना चाहिए क्योंकि यह भारत की जनता के द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों पर खरीदी की आए हैं ना कि माननीय नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह एवं सीतारमण के स्वयं के पैसों से जब यह देश का पैसे से खरीदा गया है तो क्यों ना देश के लोगों के समक्ष इसका स्पष्टीकरण होना चाहिए एवं अभी हाल ही में राहुल गांधी जी की एसपीजी सुरक्षा को केंद्र सरकार द्वारा हटाए जाने का भी विरोध एनएसयूआई जिला शिवपुरी द्वारा किया गया। एसपीजी सुरक्षा गांधी परिवार की हटाने पर सरकार की ओछी मानसिकता का एहसास कराती है जो एक नंदनीय कृत है जिसका भी पुरजोर विरोध करते हुए हम अपना विरोध दर्ज कराते हैं। इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पुनीत शर्मा, पूर्व पार्षद लक्ष्मण यादव, विशाल यादव, हल्के रावत, शिव सिंह, अजय यादव, सुमित राठौर, संतोष यादव, नितेश शर्मा, राहुल समाधिया, ललित समाधिया एवं कई सारे कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment