Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 28, 2019

ग्राम कोटा में हुई हत्या के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

चिलीबहार महुअर खैर के जंगलों में दबिश देकर पकड़ा, हथियार भी हुए बरामद 
शिवपुरी-बीती 25 नवम्बर को थाना देहात क्षेत्र के ग्राम कोटा-हातौद में नहर के पानी को लेकर हुए विवाद में दो ठाकुर परिवार के लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल व एक की गंभीर हालत होने के चलते उसे ग्वालियर रैफर किया गया। इस मामले में पुलिस थाना देहात में फरियादी गोपाल सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोटा थाना देहात द्वारा थाने आकर सूचना दी कि आरोपीगणो द्वारा नहर साफ करने को लेकर फरियादी पक्ष को गंदी.गंदी गाली व एक साथ होकर हमला किया और गोलियाँ चलाई जिसमें दीपक और प्रेम सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गई और सुल्तान सिंह ए पहलवान सिंह सहाव सिंहए मुलायम सिंह घटना में घायल हो गयेए सूचना पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 337/19 धारा 302,307,147,148,149,294,323 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपियो की तलाश शुरु की गई। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस उप.महानिरीक्षक ऐ.के.पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल का मुआयाना किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात निरी.दिलीप पाण्डे, उनि.राजीव दुबे, उनि.के.सी. शर्मा, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि.अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी इंदार उनि. रविंन्द्र सिंह सिकरवार, एडी प्रभारी उनि.हुकुम सिंह मीणा, सायबर सेल प्रभारी उनि.मनीष चौहान, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि.राघवेन्द्र यादव को लेकर पुलिस टीम का गठन कर मामले में फ रार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास जारी किये। पुलिस टीम द्वारा शहर एवं आस.पास के ईलाकों में सघन चैकिंग शुरू की।
भयावन जंगल में छिपे थे आरोपी, घेराबंदी कर दबिश देकर पांच आरोपियों को पकड़ा, हथियार भी मिले
कोटा हत्याकाण्ड को लेकर जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि उक्त हत्याकाण्ड के आरोपी रात्रि में थाना प्रभारी देहात निरी. दिलीप पाण्डे को सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चिली बहार मुहुआ खेर माधव नेशनल पार्क के जंगल में कहीं छिपे हुए हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गयाए मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरियाए एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा एवं एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में पुलिस की तीन पार्टिंयां बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुएए तीनों पुलिस टीम जैसे ही चिली बहार मुहुआ खेर माधव नेशनल पार्क के जंगल में तालाब के पास पहुंचे तो उन्हे एक जगह आग जलती हुई दिखीए जहॉ कुछ लोग बैठे दिखेए पुलिस की आहट लगते ही आरोपी भगने लगे किन्तु तीनों पुलिस पार्टियों ने घेराबंदी कर मौके से आरोपियों नवल पुत्र रामचरण पाल उम्र 45 सालए महेश पुत्र जगदीश बैरागी उम्र 42 सालए हरिओम पुत्र पूरन ओझा उम्र 36 सालए मुन्ना पुत्र रामचरण पाल उम्र 41 साल निवासीगण ग्राम कोटा थाना दोहात एवं प्रकाश पुत्र स्वण् लोहरे पाल उर्फ देशराज पाल उम्र 43 साल निवासी ग्राम खैरोना मानिकपुर थाना कोलारस को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अलाजरर एक देशी 315 बोर रायफलए एक देशी 12 बोर बंदूकए एक देशी कट्टाए फरसा बरामद किये एवं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10.10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
एसडीओपी और पांच थाना प्रभारियों की रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी देहात निरी. दिलीप पाण्डे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी खनियाधाना निरी.सुधीर सिंह कुशवाह, उनि.राजीव दुबे, उनि. के.सी. शर्मा, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि.अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी इंदार उनि. रविंन्द्र सिंह सिकरवार, एडी प्रभारी उनि.हुकुम सिंह मीणा, सायबर सेल प्रभारी उनि. मनीष चौहान, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि.राघवेन्द्र यादव, थाना देहात से सउनि बीएस जादौन, सउनि संतोष भार्गव, प्रआर. तुलाराम, आरक्षक विपिन शर्मा, रघुवीर, राहुल, वीरबल, सुमित, देवेन्द्र, गिरजाशंकर, मनीष, मोहन, प्रशांत तथा थाना सुभाषपुरा से आरण् सत्यवीर जादौप, दवेन्द्र मीणा, विमल, थाना तेन्दुआ से आर.अतरसिंह, बलवंत, भग्गू भिलाला एवं लोकेन्द्र, थाना कोतवाली से आर. देवेन्द्र, नरेश एवं रामजी पाराशर, भूपेन्द्र एवं शरद थाना इंदार से आर. अनूप हरेन्द्र, सुनील तथा सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment