Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 10, 2019

राष्ट्रऋ षि से विभूषित दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म शताब्दी पर भारतीय किसान संघ ने किया 50 यूनिट रक्तदान

शिवपुरी-राष्ट्रऋ
षि की उपाधि से विभूषित श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म शताब्दी के अवसर पर किसानों के लिए कार्य करने वाले भारतीय किसान संघ शिवपुरी के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के रक्त कोष विभाग में किया गया। इस अवसर पर किसान संघ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी) ने बताया कि आज हमारे किसानों और भारतीय किसान संघ के लिए हर्ष का दिन है कि हम भारतीय किसान संघ के संस्थापक राष्ट्रऋषि की ख्याति से जाने जाने वाले श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी के अवसर को मनाने का गौरव मिला। श्री दत्तोपंत ने सदैव किसानों के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान के रूप में दे दिया और आज हम उनके पदचिन्हों पर चल सके ऐसा गौरव हमे भी प्राप्त करना है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ जन्म शताब्दी के इस ओहन में रक्तदान कर अपनी राष्ट्रभक्ति को प्रकट करता है जिसमे संघ की ओर से 50 यूनिट रक्तदान संघ के साथियो ने कर सही अर्थों में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष  शर्मा भोपाल से आये और शामिल हुए जिन्होंने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री पवन शर्मा भाटी भी मौजूद रहे। इसके अलावा संघ के सभी किसान साथियो ने 50 यूनिट रक्तदान करने में योगदान दिया। 

No comments:

Post a Comment