Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 15, 2019

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आए 293 आवेदन

प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए दृढ़ संकल्पित: मंत्री श्री तोमर
शिवपुरी-प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार काम कर रही है और वह इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह बात प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में विधवा पेंशन की राशि 600 रुपये दी जा रही है। उचित मूल्य की दुकानों पर दिए जाने वाले राशन की प्रक्रिया को भी सरल किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने उनके द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की भी जानकारी दी और कहा कि हम सभी का एक दायित्व यह भी है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। यदि हमें आने वाली पीढ़ी को सुंदर, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण देना है तो स्वच्छता के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कचरा निर्धारित स्थान पर कूढ़ेदान में ही डालें। उन्होंने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के क्रम में इस शुक्रवार बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम खतौरा में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया था। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 293 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में ग्रामीणों के आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर बैजनाथ सिंह, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश यादव, कोलारस जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, नगर पालिका कोलारस रविन्द्र शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पीए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्मा और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
इन हितग्राहियों को किया गया लाभ वितरण
कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ भी वितरित किये गए। इसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण.पत्रए पशुपालन विभाग द्वारा श्री प्रदीप यादव को डेयरी खोलने के लिए 10 लाख रूपए का ऋण स्वीकृति प्रमाण.पत्रए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा श्रीमती गुड्डी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 20 हजार रूपए का चेक दिया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग ने हितग्राहियों को भू.अधिकार ऋण पुस्तिका प्रदान की। आजीविका मिशन द्वारा तीन स्वसहायता समूहों को 50.50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

No comments:

Post a Comment