शिवपुरी। शिवपुरी जिले में धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे जानकी सेना संगठन द्वारा प्रत्येक शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने वाले संगीतमय सुन्दरकाण्ड की श्रृंखला में 272वां सुन्दरकाण्ड रघुवीर सिंह रावत घूघरीपुरा वालो के प्रतिष्ठान राधारानी प्रोपर्टी डेबलपर्स पर संपन्न हुआ। जानकारी देते हुये संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जानकी सेना में न
ये सदस्य के रूप में उत्तम सिंह रावत सिकरावदा शामिल हुये। जिनका संगठन के संरक्षक राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर पुरूर्षोत्तमदास महाराज द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष विक्रम रावत के पूज्य दादाजी को सभी उपस्थितजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर महाराज जी द्वारा विक्रम रावत के दादाजी के व्यक्तित्व एवं चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा समाज के लिये दिये गये योगदान एवं उनकी धार्मिक आस्था तथा पेड-पौधों के लिये समर्पित दादाजी स्व. रामसिंह रावत बगीचा वाले को याद किया। साथ ही संगठन के अध्यक्ष श्री रावत ने आगामी शनिवार का 273वां सुन्दरकाण्ड मनोज गुप्ता, स्पोटर्स डायरेक्टर के संयोजन में बडे हनुमान मंदिर कस्थामिल के सामने पर आयोजित होने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर पुरूर्षोत्तमदास जी महाराज के अलावा अन्य संत समाज व संगीत कलाकार राधेश्याम योगी, धनेश महाराज, संजू पंडित जी, सक्रिय सदस्य श्री पंडित केदार समाधिया, अनिल निगम, राजकुमार शर्मा, नरेश राठौर, धीरज शर्मा, भूरा रावत, कन्हैया रावत, राजेश रावत, बंटी रावत, बलराम धाकड़, राघवेन्द्र कुशवाह, धर्मेंद्र रावत, राजेश ईंटमा, अशोक रावत, देवेंद्र रावत, गोविन्द रावत, संजय रावत, अजय रावत, अशोक रावत, दीपक सोनी, घनश्याम मिश्रा, गोपाल शर्मा, नरेंद्र भार्गव, प्रमोद श्रीवास्तव, ब्रजेश सोनी, डॉ.किशोर राठौर, लालू कुशवाह, त्रिलोक यादव, राजकुमार राठौर, कमल झा, सुनील बिनेगा, योगेश खटीक, देवेंद्र बघेल, योगेश व्यास, शिवा पाराशर, विनय बैरागी, कैलाश कुशवाह, नीरज मित्तल, शुभम शर्मा, नीलेश शर्मा, परमानन्द शर्मा, ब्रजेश रावत, अरुण चौबे, संजय धाकड़, संजय ओझा, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण मौजूद थे।
ये सदस्य के रूप में उत्तम सिंह रावत सिकरावदा शामिल हुये। जिनका संगठन के संरक्षक राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर पुरूर्षोत्तमदास महाराज द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष विक्रम रावत के पूज्य दादाजी को सभी उपस्थितजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर महाराज जी द्वारा विक्रम रावत के दादाजी के व्यक्तित्व एवं चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा समाज के लिये दिये गये योगदान एवं उनकी धार्मिक आस्था तथा पेड-पौधों के लिये समर्पित दादाजी स्व. रामसिंह रावत बगीचा वाले को याद किया। साथ ही संगठन के अध्यक्ष श्री रावत ने आगामी शनिवार का 273वां सुन्दरकाण्ड मनोज गुप्ता, स्पोटर्स डायरेक्टर के संयोजन में बडे हनुमान मंदिर कस्थामिल के सामने पर आयोजित होने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर पुरूर्षोत्तमदास जी महाराज के अलावा अन्य संत समाज व संगीत कलाकार राधेश्याम योगी, धनेश महाराज, संजू पंडित जी, सक्रिय सदस्य श्री पंडित केदार समाधिया, अनिल निगम, राजकुमार शर्मा, नरेश राठौर, धीरज शर्मा, भूरा रावत, कन्हैया रावत, राजेश रावत, बंटी रावत, बलराम धाकड़, राघवेन्द्र कुशवाह, धर्मेंद्र रावत, राजेश ईंटमा, अशोक रावत, देवेंद्र रावत, गोविन्द रावत, संजय रावत, अजय रावत, अशोक रावत, दीपक सोनी, घनश्याम मिश्रा, गोपाल शर्मा, नरेंद्र भार्गव, प्रमोद श्रीवास्तव, ब्रजेश सोनी, डॉ.किशोर राठौर, लालू कुशवाह, त्रिलोक यादव, राजकुमार राठौर, कमल झा, सुनील बिनेगा, योगेश खटीक, देवेंद्र बघेल, योगेश व्यास, शिवा पाराशर, विनय बैरागी, कैलाश कुशवाह, नीरज मित्तल, शुभम शर्मा, नीलेश शर्मा, परमानन्द शर्मा, ब्रजेश रावत, अरुण चौबे, संजय धाकड़, संजय ओझा, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment