Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 28, 2019

मोटिवेशनल शैलेन्द्र सिंह को मिला इंडिया लीडरशिप ब्रिलिएन्स अवार्ड 2019

शिवपुरी-कभी जीवन में आने वाले तनाव को कम करना हो अथवा असफलता बार-बार हाथ लग रही तो ऐसे निराशा के भाव में आशा जगाने का काम करता है मोटिवेटर, कुछ इसी तरह काम करते हुए शहर के मोटिवेशनल शैलेन्द्र सिंह को उनके अभिनव प्रयोग के चलते उन्हें दिल्ली में होटल रेडिसन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंडिया लीडरशिप ब्रिलिएन्टस अवार्ड 2019 से गत दिवस सम्मानित किया गया। यह अवार्ड शैलेन्द्र सिंह को उनके गेम चेंजर इन यूथ मोटिवेशन को ध्यान में रखते हुए दिया गया जिससे कई युथों की मनोदशा बदली और इसका प्रभाव भी देखने को मिला जिसके चलते यह पुरूस्कार मोटिवेशनल शैलेन्द्र सिंह को दिया गया। बताना होगा कि शिवपुरी की भूमि में जन्मे विख्यात मोटिवशनल स्पीकर, लेखक एवं लाइफ कोच, शिवपुरी के गौरव एवं स्वस्थ शिवपुरी स्वच्छ शिवपुरी मिशन के ब्राण्ड एम्बेस्डर शैलेंद्र सिंह को देश का सर्वोच्च लीडरशिप पुरूस्कार इंडिया लीडरशिप ब्रिलिएन्स अवार्ड 2019 दिया गया। यह अवार्ड उन्हें गेम चेंजर इन यूथ मोटिवेशन के रूप में देश, समाज एवं युवाओं को सही दिशा दिखाने एवं युवाओं की नकारात्मक सोच को सकारात्मक में बदलने के लिए प्रदान गया है। ये अवार्ड उन्हें 24 नवम्बर को होटल रेडिसन ब्लू दिल्ली में एक अवार्ड समारोह में दिया गया जिसमें देश की कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल थीं। यह अवार्ड संदीप मारवाह, चीफ स्काउट ऑफ इंडिया व् फाउंडर नोएडा फिल्म सिटी के द्वारा प्रदान किया जिसे आईबीई के द्वारा आयोजित किया गया था। ज्ञात हो कि लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने भी इस सितंबर में शैलेंद्र सिंह को बेस्ट मोटिवशनल स्पीकर का अवार्ड दिया था। पिछले 2 वर्षों में ये शिवपुरी में कई छोटे बड़े सेमिनार कर चुके हैं एवं शिवपुरी का नाम विश्वपटल पर रौशन कर रहे हैं। अपने डिप्रेशन फ्र ी इंडिया मूवमेंट और विज्ञान इंडिया जैसे बड़े लक्ष्य को लेकर श्री सिंह काफी उत्साहित हैं। समस्त शिवपुरिवासियों की शुभकामनाये शैलेंद्र सिंह के साथ हैं। बधाई देने वालों में राकेश जैन, आलोक बिन्दल, एड.विष्णु गोयल, तरूण अग्रवाल, दलजीत सिंह, ओमी जैन, गगन खटीक, सोनू बिरथरे, संदीप वशिष्ठ, राजीव जैन, राजू यादव ग्वाल, राम यादव, सुनील व्यास, आनन्द यादव, मुकेश चौधरी आदि सहित अन्य शुभचिंतकजन शामिल है। 

No comments:

Post a Comment