शिवपुरी- अयोध्या मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिपेक्ष्य में सद्भाव एवं शांति बनाये रखने के उद्येश्य से कलेक्टर शिवपुरी द्वारा दण्प्रण्संण् की धारा 144 प्रभावशील किये जाने के आदेश पूर्व से ही प्रसारित किये गये थे। दिनांक 09ण्11ण्19 को उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में थाना खनियाधाना द्वारा 5 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी खनियाधाना निरी.सुधीर सिंह कुशवाह को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि धर्मकांटा पोठियाई पर इकठ्ठे होकर धारा 144 का उल्लंघन कर आतिशबाजी चलाकर शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो पॉंच लोग मिलन पुत्र पवन कुमार जैन उम्र 28 साल निवासी सिंघाईए राुहुल पुत्र नारायाण सरकार ;कायस्थद्ध उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 खनियाधानाए दीपक पुत्र दिनेश नामदेव उम्र 27 साल निवासी टेकरी मंदिर के पीछे खनियाधानाए बादाम पुत्र अतरसिंह यादव उम्र 72 साल निवासी ग्राम पोठियाई, राकेश पुत्र वीरेन केवट उम्र 19 साल निवासी खनियाधाना को धर्मकांटे के पास रो? पर आतिशबाजी चलाकर कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर शांति भंग करने में आमदा थे जिन्हें जिन्हे मौके पर पुलिस और जनता के लोगों द्वारा समझाया गया नहीं मानने पर उपरोक्त पांच व्यक्तियों को धारा 151 जाफ ौ के तहत गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहॉ से मजिस्ट्रेट के आदेश पर उन्हे जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment