शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्वाल महासभा झांसी के तत्वाधान में आज 3 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से स्थानीय मिथला गार्डन, बस स्टैण्ड झांसी में महासभा का 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। अभा ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल) ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में झांसी, शिवपुरी और ललितपुर छावनी के कक्षा 10-12वीं की 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया जाएगा वहीं कक्षा 10-12वीं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप साईकिल, हाथघड़ी भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, संयोजक आर.के.हांस, कोषाध्यक्ष संतोष पडऱया गुना, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, उपाध्यक्ष राजेन्द्र रियार झांसी, संरक्षक, महासचिव संजीव हिन्नवार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष यश ग्वाल सहित ललितपुर, झांसी एवं शिवपुरी के अन्य राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी सहित संभाग एवं जिला व तहसील स्तर के ग्वाल बन्धुजन शामिल होंगें। आयोजन में समस्त ग्वाल महासभा के सम्मानितजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के 11वें प्रतिभा सम्मान समारोह में जिन मेधावी विद्यार्थियों का कक्षा 10-12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया है उनमें कक्षा 10 के छात्रों में प्रथम यश पुत्र राजेन्द्र-श्रीमती मीना निवासी झांसी 465/500, 93.8,द्वितीय स्थान पर प्रिंस पुत्र कमलसिंह-श्रीमती बसंती देवी निवासी झांसी 412/500, 82.4 प्रतिशत, एवं तृतीय स्थान पर अमन पुत्र चतुर्भुज-श्रीमती किरण ग्वाल निवासी शिवपुरी को 387/500, 77.4 अंक प्राप्त होने पर प्रथम-द्वितीय को साईकिल एवं तृतीय विजेता को हाथ घड़ी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा 10वीं की छात्राओं जिसमें नेहा पुत्री प्रभात-श्रीमती रेखा निवासी शिवपुरी 442/500, 88.4 प्रतिशत, पिंकी पुत्री राजेश-श्रीमती कृष्णा निवासी शिवपुरी को 433/500, 86.6 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर शीतल पुत्री रामस्वरूप-श्रीमती राजकुमारी निवासी झांसी को 410/500, 82 प्रतिशत के लिए मेधावी टॉपर सूची में शामिल किया गया है।
यह होंगें कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राऐं
कक्षा 12वीं के छात्रों में प्रथम स्थान गौरव पुत्र संतोष-श्रीमती बसंती देवी निवासी झांसी 441/500, 88.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान देव पुत्र दुर्गा प्रसाद-श्रीमती अनामिका ग्वाल निवासी शिवपुरी 436/500, 87.2 एवं तृतीय स्थान जतिन पुत्र अनिल कुमार-श्रीमती शशि निवासी शिवपुरी 417/500, 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे। वहीं कक्षा 12वीं की छात्राओं में प्रथम स्थान कुं.सिमरन पुत्री विनोद-श्रीमती ममता निवासी शिवपुरी 398/500, 79.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर कुं.सौम्या पुत्री जगदीश-श्रीमती गायत्री निवासी शिवपुरी 397/500, 79.4 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर कुं.राशि पुत्री राकेश-श्रीमती रेखा ग्वाल निवासी झांसी 392/500, 78.4 अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रा बनी।
No comments:
Post a Comment