Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 11, 2019

मैमोग्राफी शिविर लगाकर लायनेस साउथ ने किया महिलाओं को जागरूकत फोटो-11 पी पी 5 शिवपुरी- मैमोग्राफी यानि स्तन कैंसर जैसे गंभीर रोग से बचाव एवं उसके उपाय को लेकर एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय होटल पीएस रेसीडेंस में समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा आयोजित किया गया। लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन व सचिव श्रीमती नीलम बीसानी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए मैमोग्राफी शिविर लायनेस साउथ द्वारा लगाया गया जिसमें ग्वालियर से आई विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अभिलाषा एवं डॉ.साहब सिंह राजपूत ने शिविर में आई महिलाओं का चैकअप परीक्षण करते हुए उन्हें स्तन कैंसर रोग के उपाय एवं बचाव के बारे में महती जानकारी प्रदान की। यह सभी जाचें आधुनिक मशीनों से सुसजिज्जत एक वैन के माध्यम से की गई जिसमें चिकित्सकों द्वारा महिलाओं का परीक्षण किया गया जिसमें स्वयं लायनेस साउथ की महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी भाग लिया और स्वयं भी इस शिविर का लाभ लेते हुए अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। शिविर में करीब 24 दो दर्जन महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मैमोग्राफी के गुण एवं कारकों को समझा और इस बीमारी से बचाव व कारणाों को जानकार अन्य महिलाओं को जागरू करने की विधि को जाना। इस शिविर में श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती सीमा, श्रीमती कविता, श्रीमती रेणु, श्रीमती वर्षा, श्रीमती रिचा, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती ऊषा, श्रीमती अंकिता, श्रीमती अल्का जैन, श्रीमती राजेश बिन्दल, श्रीमती आरती शुक्ला एवं श्रीमती मीना जैन आदि ने शिविर में पहुंचकर भाग लिया और इस शिविर को सफल बनाया।

शिवपुरी- मैमोग्राफी यानि स्तन कैंसर जैसे गंभीर रोग से बचाव एवं उसके उपाय को लेकर एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय होटल पीएस रेसीडेंस में समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा आयोजित किया गया। लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन व सचिव श्रीमती नीलम बीसानी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए मैमोग्राफी शिविर लायनेस साउथ द्वारा लगाया गया जिसमें ग्वालियर से आई विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अभिलाषा एवं डॉ.साहब सिंह राजपूत ने शिविर में आई महिलाओं का चैकअप परीक्षण करते हुए उन्हें स्तन कैंसर रोग के उपाय एवं बचाव के बारे में महती जानकारी प्रदान की। यह सभी जाचें आधुनिक मशीनों से सुसजिज्जत एक वैन के माध्यम से की गई जिसमें चिकित्सकों द्वारा महिलाओं का परीक्षण किया गया जिसमें स्वयं लायनेस साउथ की महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी भाग लिया और स्वयं भी इस शिविर का लाभ लेते हुए अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। शिविर में करीब 24 दो दर्जन महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मैमोग्राफी के गुण एवं कारकों को समझा और इस बीमारी से बचाव व कारणाों को जानकार अन्य महिलाओं को जागरू करने की विधि को जाना। इस शिविर में श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती सीमा, श्रीमती कविता, श्रीमती रेणु, श्रीमती वर्षा, श्रीमती रिचा, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती ऊषा, श्रीमती अंकिता, श्रीमती अल्का जैन, श्रीमती राजेश बिन्दल, श्रीमती आरती शुक्ला एवं श्रीमती मीना जैन आदि ने शिविर में पहुंचकर भाग लिया और इस शिविर को सफल बनाया। 

No comments:

Post a Comment