शिवपुरी-शिवपुरी के जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम एजवारा निवासी श्री प्रदीप यादव खेती के साथ ही पशुपालन करते थे। वह खेती.किसानी और दूध बेचकर अपने परिवार की आजीविका चला रहे थे। लेकिन एक दिन जब उन्हें डेयरी उद्योग की जानकारी मिलीए तो प्रदीप ने भी अपनी डेयरी खोलने के बारे में सोचा।
पहले प्रदीप के मन में यह विचार भी आया कि डेयरी खोलने के लिए अधिक पैसों की जरूरत पड़ेगी। उसने एक दिन पशु चिकित्सालय में संपर्क किया। जहां से आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत आवेदन एवं अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी ली। उसे पशु चिकित्सालय से उन्नत तकनीकी की जानकारी के साथ.साथ डेयरी स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। प्रदीप ने आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत आवेदन भी कर दिया। उसका 10 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत हो गया है। ग्राम खतौरा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उसे ऋण स्वीकृति का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मंत्री श्री तोमर के हाथों से प्रमाण.पत्र पाकर प्रदीप बहुत खुश है। उनका कहना है कि अब डेयरी खोलने में कोई बांधा नहीं आएगी। अब वह स्वयं की डेयरी का मालिक होगा।
No comments:
Post a Comment