शिवपुरी- प्राकृतिक योग चिकित्सा की सुविधा जन सामान्य को उपलब्ध कराने के लिए शहर में ही शिव योग प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ आगामी 1 दिसम्बर रविवार को होने जा रहा है। इस केन्द्र की स्थापना शिवयोग संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी एसएस ग्रुप के संचालक सत्येन्द्र सिंह सेंगर द्वारा की गई है जबकि चिकित्सा केन्द्र का संचालन योगाचार्य विजय सेन द्वारा किया जाएगा जिन्होंने स्वयं योग के क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा प्राप्त की, योगाचार्य विजय सेन योग में एम.ए., पी.जी.डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंस टीचर डिप्लोमा इन योग वह भी योगा टीचर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्राप्त कर की है। इस योग चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ दोप.3 बजे स्थान झांसी रोड़, हवाई पट्टी के पास मुक्तिधाम रोड़, शिवपुरी पर किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी योगार्थियों व अन्य आमजन से इस शुभारंभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह शिव योग संस्था के संचालक सत्येन्द्र सिंह सेंगर द्वारा किया गया है।
इन बीमारियों का होगा इलाज
शिव योग संस्थान के संस्थापक सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने बतायाकि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के इस केन्द्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की विभिन्न असाध्य बीमारियों का सरलता से उपचार किया जाएगा। जिसमें मोटापा, कब्ज, मधुमेह, दमा, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, किडनी एवं लीवर रोग, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, आधाशीशी, थाईरॉयड, अनिन्द्राख् साईटिका, अवसाद, गर्दन का दर्द आदि बीमारियों को योग चिकित्सा की विभिन्न पद्वतियों से दूर किया जाएगा। इसके लिए योगासन/पावर योगा, प्राणायाम, ध्यान, मालिश, भाप स्नान, मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, आहार चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, सुजोक, चुम्बक चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा, यौगिक षटकर्म क्रियाऐं एवं कॅपिंग थैरेपी के माध्यम से इन असाध्य रोगों का इलाज कि या जाएगा।
No comments:
Post a Comment