लायन्स क्लब इंटरनेशनल की द्वितीय कैबीनेट मीटिंग आयोजित, सेवा कार्यों को सराहा और दिया मार्गदर्शन
शिवपुरी-कोई भी सेवा किसी अवसर की तलाश में नहीं रहता यह तो सेवार्थियों को देखना पड़ता है और वह स्वयं अपने सेवा कार्यों के साथ पीडि़त मानवता के लिए समर्पित भाव से कार्य करता है आज लायंस क्लब इंटरनेशनल 212 देशों में कार्यरत होकर 15 लाख सदस्यों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है यह सेवा हमेशा से लायन्स क्लब ने उत्साह के साथ किया है और आज इंटरनेशनल की द्वितीय कैबीनेट मीटिंग की थीम भी उत्साह शब्द को लेकर इसलिए रखा गया ताकि कोई भी लायन्स साथी हो वह जब भी पीडि़त मानवता का कार्य करें तो हमेशा खुले मन से और उत्साह के साथ करें, अभी हमने मुरैना में लायंस इंटरनेशनल से 10 हजार डॉलर यानि करीब 8 लाख रूपये की राशि ना केवल स्वीकृति कराई बल्कि मुरैना कलेक्टर व प्रशासनिक अमले और समस्त मुरैना, भिण्ड व शिवपुरी के लायन्स साथियों के साथ मिलकर आपदा में बाढ़ का शिकार हुए लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें भोजन पैकेट सहित अन्य उपयोगी सामग्री नि:शु़ल्क प्रदान की, हम यही नहीं रूके बल्कि अभी भी वर्ष के अनेकों दिन है जो सेवा कार्य के लिए शेष है उसमें भी अनेकों कार्य किए जाऐंगें। यह बात कही लायन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई 1 के प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर ने जो स्थानीय शिवम पैलेस भरतपुर राजस्थान में लायन्स क्लब इंटरनेशनल की द्वितीय कैबीनेट मीटिंग जिसे उत्साह का नाम दिया गया के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर एन्डोसी ला.ज्ञान अग्रवाल, मल्टीपल चेयरपर्सन ला.शकुन्तला गोयल, मुख्य प्रांतीय प्रशासक एवं पूर्व प्रांतपाल ला.विनोद गोयल, पूर्व प्रांतपाल ला.विष्णु गोयल, पूर्व प्रांतपाल डॉ.जी.एस. गर्ग सहित मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के 144 प्रतिनिधियों ने इस द्वितीय कैबीनेट मींटिग में भाग लिया और सेवा गतिविधियों को लेकर अनेक निर्णय लिए गए। इस दौरान 16 रीजन के रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरपर्सन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी कार्य योजनाओं से अवगत भी कराया। कैबीनेट मीटिंग आयोजक संस्था भरतपुर कोहिनूर के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक विनोद सिंघल ने समस्त लायन साथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया और इस मीटिंग में लिए गए निर्णयों पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान कार्यक्रम में अपना घर भरपुर की सेवा गतिविधियों को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया और अतिथिद्वयों व लायन्स साथियों को अपना घर आश्रम की सीडी व साहित्य भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment