शासन की महती योजनाओं में आईएएस प्रशिक्षुओं की है महती भूमिका : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
शिवपुरी- आईएएस में चयनित हुए शिवपुरी निवासी अभिनव सक्सेना (आईएएस)भारतीय सूचना सेवा अधिकारी ने गत दिवस राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामना
थ कोविंद की उपस्थिति में आयोजित भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की मीटिंग में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री कोविंद ने आई.आई.एस.ऑफिसर्स की सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना आदि को आम लोगों तक पहुंचाने में आईआईएस ऑफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत निर्वाचन कार्यों में भी इन ऑफिसर्स ने अच्छा कार्य करते हुए मतदाताओं को जागरूक करके धरातल पर काम किया है और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि आईआईएस ऑफिसर्स में ही यह कौशल और क्षमता है, जिससे कि ये ऑफिसर्स सरकार की योजनाओं और नीतियों को अंतिम छोर के आम जन तक सुगम्य, संबद्ध, सही और क्रियात्मक ढंग से पहुंचाकर इनका लाभ उठाने के लिए आम जन को प्रेरित करते हैं। इस दौरान अंत में सभी आईएएसों के साथ ग्रुप फोटो के दौरान इन सभी के लिए अपने सेवा कार्य क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामनाऐं भी राष्ट्रपति द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment