Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 13, 2019

क्षत्रिय खंगार समाज का दशहरा मिलन समारोह आयोजित, युवा जिलाध्यक्ष बने राकेश परिहार

शिवपुरी-रविवार के दिन स्थानीय श्रीचिंताहरण हनुमान मंदिर क्षत्रिय खंगार परिहार समाज का दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान समाज की नव गठित जिला कार्यकारिणी पर भी चर्चा हुई। क्षत्रिय खंगार परिहार समाज के इस दशहरा मिलन समारोह में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सिंह परिहार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षत्रिय खंगार परिहार समाज द्वारा दशहरे की शुभकामनाऐं एक-दूसरे को देने के साथ ही सामाजिक विकास और संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें सामाजिक संगठन की रीढ़ के रूप में युवा जिलाध्यक्ष पद पर क्षत्रिय खंगार परिहार समाज द्वारा चर्चा एवं विचारोपरांत युवा जिलाध्यक्ष पद पर पुलिस विभाग की चाईल्ड लाईन शाखा में कार्य करने वाले युवा तरूणाई राकेश परिहार पर सहमति व्यक्त की और सर्वानुमति से राकेश परिहार को क्षत्रिय खंगार परिहार समाज का युवा जिलाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सिंह द्वारा माल्यार्पण कर राकेश परिहार  को यह महती जिम्मेदारी सौंपी जिस पर नव युवा जिलाध्यक्ष पद लेते हुए राकेश परिहार ने समाज को आश्वस्त किया कि वह समाज के हर सुख-दु:ख में परस्पर सहभागी और समाज का कल्याण करने के लिए वह तत्पर रहकर कार्य करने तैयार है जिसमें सर्वसमाज का सहयोग उन्हें मिलेगा ऐसी अपेक्षा व्यक्त की। इसके साथ ही शिवपुरी जिले का खंगार समाज का जिला अध्यक्ष काशीराम बाबूजी को बनाया गया जिन्हें भी सर्वसम्मति से चुना गया। काशीराम बाबूजी ने भी सर्व समाज के साथ समाज विकास की बात कही और संगठित रहकर समाज को अग्रणीय बनाने के लिए कदम उठाए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दूर-दराज से क्षत्रिय खंगार परिहार समाज के लोग इस दशहरा मिलन समारोह में मोजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment