Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2019

शौर्य-दृढ़ता की भांति समाजसेवा में सेवा प्रकल्पों पर कार्य कर करेगी विवेकानन्द शाखा : द्वितीय कमान अधिकारी राजेश चौधरी

भारत विकास परिषद की नवीन शाखा विवेकानन्द का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
शिवपुरी- जिस प्रकार से हम आईटीबीपी में रहकर शौर्य,दृढ़तापूर्वक अपने कार्यों को देश की रक्षा के लिए प्राण-प्रण से कार्य करते है ठीक उसी प्रकार से पीडि़त मानवता की सेवा में भारत विकास परिषद शाखा विवेकानन्द द्वारा भी शौर्य-दृढ़ता की भांति ही अपने पांच सेवा प्रकल्पों- संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के साथ कार्य करेगी इसका हमें पूर्ण विश्वास है आज भले ही इस नवीन शाखा के दायित्व के रूप में मुख्यातिथ्य का मंच मुझे मिला है लेकिन असल हकदार इस कार्यकारिणी के वे पदाधिकारी है जिन्होंने अपने अल्प से कार्यकाल में ही उनके द्वारा बताए अनेकों कार्य अन्य सेवा कार्यों की भांति अग्रणीय है। उक्त उद्गार प्रकट किए भारत विकास परिषद शाखा विवेकानन्द के प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद आईटीबीपी द्वितीय कमान अधिकारी राजेश चौधरी ने जो स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने की जबकि  शपथ विधि अधिकारी के रूप में शाखा के नवीन शाखा विवेकानन्द संस्थापक प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग, जिला प्रमुख तरूण अग्रवाल व सहित नवीन अध्यक्ष विजय गुप्ता सी.ए., सचिव अक्षत बंसल व कोषाध्यक्ष रचित गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्प एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए शाखा अध्यक्ष विजय गुप्ता सीए ने जहां स्वागत भाषण दिया तो वहीं मंच से अपने अल्प सेवा कार्यकाल के दौरान किए गए सेवा कार्यों को संस्था सचिव अक्षत बंसल द्वारा बताया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने अपने संबोधन में नवीन शाखा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग और दान इन दो चीजों का हमेशा ध्यान रखें क्योंकि त्याग के साथ ही मानव सेवा का कार्य हो सकेगा और दान के द्वारा ही पीडि़त मानवता की सेवा की जा सकेगी। भारत विकास परिषद ने अपने सिद्धांतों में त्याग और दान की महिमा को बताया है इसलिए जब भी सेवा कार्य करे तो अभिमान को दूर रखकर त्याग की भावना से करें साथ ही हमेशा समाज के लिए कुछ ना कुछ दान विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से करते रहे। शपथ विधि अधिकारी प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग द्वारा नवीन पदाधिकारियों को जहां उनके पदीय दायित्व ग्रहण की शपथ दिलाई तो वहीं अन्य नवीन सदस्यों डॉ.पंकज शर्मा, संदीप जैन, सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, विक्रम सिंह, अजय सक्सैना को उनकी नवीन सदस्यता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यवेक्षक पवन बागडिय़ा, प्रांतीय संयोजक सतीश शर्मा, प्रांतीय संयोजक पंकज जैन, जिला समन्वयक एड.वीरेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सदस्य विपिन शर्मा एवं डॉ.राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य संस्था पदाधिकारी व सदस्यगणों के अलावा विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं के सम्मानितजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संफल संचालन डॉ.ज्योति शुक्ला द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन सचिव अक्षत बंसल ने व्यक्त किया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 
संस्कृति सप्ताह का भी हुआ समापन 
भारत विकास परिषद शाखा विवेकानन्द द्वारा अपने प्रथम कार्यकाल में संस्कृति सप्ताह का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के समाजसेवा व संस्कृति से जुड़े हुए कार्यों को किया गया, इनमें अगस्त माह में लगाए गए मल्टीस्पेशिलिटी कैंप एवं हृदय रोग शिविर, प्रथम बार मेडीकल कॉलेज में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा एक शाम देश के नाम कार्यक्रम से इसकी शुरूआत हुई और लगातार पूरे हफ्ते भर संस्कृति सप्ताह अनवरत रूप से चलता रहा। संस्कृति सप्ताह में की गई सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन विनिता गुप्ता द्वारा दिया गया। 

No comments:

Post a Comment