Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 2, 2019

उमंग स्वच्छता संदेश के साथ लायन्स-लायनेस साउथ सेवा सप्ताह की शुरूआत, निकाली रैली दिया जन मानस को संदेश

पॉलीथिन मुक्त बनाने वितरित किए कपड़ों से बने थैलेशिवपुरी- उमंग स्वच्छता संदेश के साथ समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष ला.एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी सहित अन्य लायन साथी स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई जनजागरूकता रैली में शामिल हुए और जन सामानय को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संदेश भी दिया इसके साथ ही लायन्स-लायनेस साउथ द्वारा जन सामान्य के लिए पॉलीथिन का परित्याग कर कपड़े के थैलों को नियमित प्रयोग में लाने के लिए कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक आलोक गुप्ता, मयंक भार्गव, सौरभ सांखला रहे जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। उमंग स्वच्छता ही सेवा के साथ स्थानीय मंगलम चौराह से लेकर गांधी पार्क मैदान तक पैदल रैली निकालते हुए स्वच्छता का संदेश दिय गया और इसके बाद पॉलीथिन मुक्त अभियान को सफल बनाने में योगदान देते हुए उमंग कपड़े के थैले वितरण सब्जी मण्डी क्षेत्र में प्रत्येक दुकानदार एवं ग्राहकों को प्रदान किए गए और अपील की गई कि वह पॉलीथिन का प्रयोग त्याग कर कपड़े के थैलों को प्रयोग में लाऐं। इस कार्यक्रम के संयोजक ला.राजेन्द्र-श्रीमती वंदना शिवहरे, ला.रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, ला.संजीव जैन माणिक, ला.गोविन्द-श्रीमती सुधा मित्तल, ला.दीपक-श्रीमती रेणु गोयल, ला.प्रवीण-श्रीमती स्मिता, ला.सतीश-श्रीमती मंजू अग्रवाल, ला.जितेन्द्र-श्रीमती कोमल राणा, ला.सुनील-श्रीमती वर्षा जैन, ला.गिर्राज-श्रीमती कुमुद ओझा एवं ला.गंगाधर-श्रीमती सीमा गोयल रहे।  

No comments:

Post a Comment