Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 26, 2019

-दीपावली आज- दीपावली के त्यौहार पर बाजार में आई रौनक, जमकर हुई खरीदी

करोड़ों के कारोबार से कपड़ा, ऑटोमोबाईल और इलैक्ट्रोनिक सेक्ट हुए गुलजार
शिवपुरी-पांच दिवसीय दीप पर्व जिले भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। धनतेरस से श्ुारू हुए इस त्यौहार पर जमकर लोगों ने खरीददारी की और त्यौहार का उत्साह देखते हुए ही बन रहा था। इसके अलावा छोटी दीपावली के अवसर पर भी बाजार में रौनक रही और आज उत्साह के साथ दीप पर्व दीपावली मनाई जाएगी। घर-घर दीपक जलाऐं जाऐंगें, माता लक्ष्मी का आह्वान पूजा-अर्चना विधि-विधान से की जाएगी और सभी लोग घर-परिवार मित्रों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाऐंगें। वहीं बाजार में दीपावली के अवसर पर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमाबाईल आदि सहित अन्य में खूब लोगों की आवाजाही और खरीदारी हुई जो करोड़ो रूपये तक के व्यापार पर जा पहुंची। वहीं दूसरी ओर सर्राफा बाजार में जरूर मंदी नजर आई। जबकि अन्य बाजारों में इस बार अच्छी विक्री देखने को मिली। जिसमें ऑटोमोबाईल सेक्टर, जूता मार्र्केट, वर्तन, इलैक्ट्रोनिक, पेंट मार्केट, कपड़ा मार्केट, किराना मार्केट आदि में अच्छा व्यापार देखने को मिला। इस समय सोने और चांदी की कीमतें काफी निम्न स्तर पर चल रहीं हैं। इसके बाबजूद भी धनतेरस जैसे त्यौहार पर सर्राफा बाजार में सूनापन छाया रहा। सिर्फ दस एवं पांच ग्राम के लक्ष्मी जी के सिक्कों की विक्री अवश्य हुई। बाजार किसानों की अच्छी फसल न होने के कारण थोड़ा बहुत फीका रहा लेकिन अप्रभावित रहा क्योंकि शहरी लोगों ने इस त्यौहार पर अच्छी खरीददारी की। 
बाईक शोरूमों पर उमड़ी भीड़, खूब बिकी बाईकें, इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार भी सजा
धनतेरस से पूर्व ऑटोमोबाईल सेक्टर और इलैक्ट्रोनिक दुकानदारों में पूर्व की भांति इस बार अच्छा खासा चला, धनतेरस पर दोनों बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। धनतेरस पर मोटर साईकिल, कार और ट्रेक्टरों की विक्री खूब हुई। शहर में टीव्हीएस, हीरो होण्डा, बजाज आदि मोटर साईकिलों, स्कूटरों और मोपेडों की जमकर बिक्री हुई और सुबह से देर रात तक प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। बताया जाता है कि एक दिन में ही 3 सैकड़ा से अधिक वाहन बिके वहीं ट्रेक्टरों की भी फसलें ठीक न होने के बाबजूद जमकर विक्री हुई। यहां तक कि लगभग एक सैकड़ा कारें एक ही दिन में बिक गई। इलैक्ट्रोनिक मार्केट भी धनतेरस पर खूब रोशन हुआ। निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल बताते हैं कि धनतेरस को उनके प्रतिष्ठान पर विक्री का आंकड़ा 12 लाख से ऊपर पहुंच गया। अग्रवाल एप्लासेंस, पंजाब इलैक्ट्रीकल्स आदि दुकानों पर भी देर रात तक खासी भीड़ देखने को मिली। 
बर्तन और कपड़ा बाजार में भी रही रौनक
दीपावली त्यौहार पर दस-पन्द्रह दिन पहले से बाजारों में कपड़ों की भी खासी विक्री हुई। खासकर रेडीमेड दुकानों पर अधिक उत्साह देखने को मिला। धनतेरस पर इस वर्ष भी हमेशा की तरह वर्तनों की बिक्री खूब हुई। स्टील के वर्तनों की खरीददारी के लिए ग्राहकों में उत्साह देखने को मिला। अनुमान के अनुसार धनतेरस पर शहर में लगभग 40 लाख रूपए मूल्य की विक्री हुई। दुकानदारों का कहना था कि यदि इस बार किसान और खुश होता तो और अधिक बिक्री होती। क्योंकि ग्रामीण खरीददार किसान बाजार से कम आए। सर्राफा बाजार में धनतेरस पर अवश्य मायूसी रही। क्योंकि सोने के भाव 38,700 रूपए प्रति दस ग्राम के होने के कारण लोगों ने खरीदी में कम रूचि दिखाई जबकि शाम होते-होते सोने के भाव में कुछ कमी होने पर लोगों ने खरीददारी की। वहीं चांदी के भाव 36000 रूपए किलो बताया जा रहा था, लेकिन खरीददारी फिर भी कोई खास नहीं रही। चांदी के वर्तनों और सोने के आभूषणों की विक्री इस बार पिछले वर्ष की तुलना में कम रही। 

No comments:

Post a Comment