Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 22, 2019

वीर तात्याटोपे शाखा की स्कूल स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

शिवपुरी। भारत विकास परिषद भारतीय संस्कृति और संस्कार को जगाने के उद्देश्य से देश भर में अपने विभिन्न प्रकल्पों के साथ कार्य कर रही है। परिषद द्वारा बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाने अपने देश को जानने के लिए भारत को जानो प्रतियोगिता एक अनूठा प्रकल्प है। वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा हर प्रकल्प में अनूठा कार्य किया जा रहा जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। यह बात भारत विकास परिषद वीर तात्याटोपे शाखा की भारत को जानो प्रतियोगिता की संयोजिका पूनम भाटिया ने कही।
भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण सोमवार को सम्पन्न हो गया। स्कूल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शिवपुरी नगर के निर्धारित क्षेत्र के दस विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। घोषित प्रतियोगिता के परिणाम उपरान्त हर विद्यालय से अव्वल रहे कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में दो.दो विद्यार्थियों को नगर स्तर पर आयोजित द्वितीय चरण की प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा परिषद के संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत चार चरणों में सम्पन्न कराई जाने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण सोमवार को सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु शाखा द्वारा आठ दलों का गठन किया गया था। इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग में कुल दस विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता हेतु गठित दलों के प्रभारियों एवं उनकी टीम द्वारा नगर के दस स्कूल में पहुंचकर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई। लिखित परीक्षा के आधार पर बच्चों को तीस वस्तुनिष्ठ प्रश्नों सहित प्रश्न पत्र दिया गयाए जिसे निर्धारित बीस मिनट की अवधि में पूरा करना था। प्रश्न पत्र में भारत देश से संबंधित धर्म एवं संस्कृतिए इतिहासए राजनीति एवं संविधानए भूगोलए साहित्यए महापुरुषए खेलकूद के साथ सम सामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। सभी बच्चों द्वारा उत्साह से इन प्रश्नों को हल किया गया।

No comments:

Post a Comment