Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 9, 2019

सेवा कार्यों के साथ आज मनाई जाएगी स्व.आलोक सिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि

शिवपुरी- अपने समय में कांगे्रस पार्टी और जनसेवा के लिए समर्पित रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व.आलोक सिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि आज सेवा कार्यों के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर स्व.चौहान के शुभचिंतकगण स्थानीय सत्यम स्टोन फैक्ट्री स्थित मुखाग्रि स्थल पर पहुंचकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें तत्पश्चात गरीब आदिवासी बच्चों की सेवा कार्य विभिन्न स्वरूपों में की जाएगी। स्व. आलेाक सिंह चौहान के सुपुत्र सिंधिया फैंस क्लब शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान ने बताया कि स्व.आलोक सिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सायं 7 बजे स्थानीय इंदिरा नगर स्थित निवास पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया तत्पश्चात स्थानीय आगन्तुकजनों द्वारा श्रद्धांजलि देकर स्व.चौहान के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यकम में समस्त कांग्रेसजन, शुभचिंतकों आदि से इस पावन पुण्यतिथि के अवसर पर शामिल होकर स्व.चौहान को श्रद्धांजलि देने की अपील की गई है।

No comments:

Post a Comment