Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 24, 2019

नशे में धुत्त होकर जीजा ने साले को मारी गोली, हत्या कर फरार हुए आरोपी

शिवपुरी-जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक जघन्य घटना सामने आई है जिसमें एक जीजा ने अपने ही साले को रात के अंधेरे में कार रोककर पेशाब के बहाने उतारा और बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है इस घटन में 4 लोगों के शामिल होने की संभावना है वह हत्या के बाद मौके से फरार हो गए है जिन्हें पुलिस तलाश रही। इस मामले में आरोपी शिवपुरी से होते हुए गुना की ओर गए
है। मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरूवार की रात्रि करीब 3 बजे कार एमपी 07 सीएफ  8880 से सवार होकर चार ग्वालियर से शिवपुरी तरफ  आ रहे थे जिसमें जितेंद्र उर्फ  छोटू सिकरवार पुत्र राजेश सिकरवार उम्र 24 साल निवासी ग्वालियर व मंगल राजावत जो कि रिश्ते में जीजा-साले लगते है सहित दो अन्य लोग भी शामिल थे। यह लोग जब बीयर का नशा करते हुए सुभाषपुरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव सेवढ़ा मार के आसपास से शिवपुरी की ओर आ रहे थे कि तभी बीच रास्ते में रिश्ते में जीजा लगने वाले मंगल राजावत ने पेशाब का बहाना बनाकर कार को रोका और तभी जब उसका साला जितेन्द्र उर्फ छोटू सिकरवार कार से उतरा तो जीजा मंगल ने अपने ही साले की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद आरोपी कार से शिवपुरी की ओर निकल भागे। बताया गया है कि का में सवार चार लोगों में एक मृतक और एक मृतक का भाई हैं जबकि दूसरा ब्यक्ति हत्यारोपी का भाई हैं। वहीं घटना के बाद मृतक जितेन्द्र सिकरवार उर्फ छोटू का भाई अपनी जान बचाकर झाडिय़ों तरफ  भागा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस हत्याकाण्ड की जानकारी लगते ही सुभाषपुरा पुलिस भी मौके पर पहुँची एवं हत्यारोपी के खिलाफ  धारा 302,34 की कायमी कर आरोपियों की जाँच शुरू कर दी हैं। बताया गया है कि इस घटना से पूर्व 14 अक्टूबर को मृतक छोटू की बहन ने अपने भाई को फोन किया था कि कि तुम्हारे जीजा मंगल राजावत आए दिन दारू पीकर मुझे मारते रहते है संभवत: इसी बीच छोटू अपने जीजा के घर गया और उसी दौरान जीजा मंगल ने अपने साथियों के साथ साले की हत्या करने की योजना बना डाली और उसे गुरूवार के रोज अंजाम दे दिया गया। बताया गया है कि यह पूरी घटना रंजिशन रूप से घटित हुई हैं। वहीं हत्या के बाद पुलिस मृतक के शब का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment