Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 31, 2019

राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर कलेक्टर ने शासकीय सेवकों को संकल्प दिलाया

शिवपुरी-स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अधिकारियो एवं कर्मचारियों सहित रैली में मौजूद शहर के नागरिकों को कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया। स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर राष्ट्रीय संकल्प दिवस के मौके पर जिले में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संकल्प दिवस पर राष्ट्रीय भावना एवं देशभक्ति के गीतों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होकर यह रैली निकाली। यह रैली मानस भव
न से प्रारंभ होकर अनाज मंडी, कस्टम गेट, अस्पताल चैराहा, नगरपालिका भवन से होती हुई कलेक्टोरेट परिसर पहुँची।  
राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ 'रन फोर यूनिटीÓ रैली निकाली गई
सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियो, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के युवाओं, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित रन फोर यूनिटी रैली निकाली गई। रैली को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे। रैली पोलोग्राउंड से प्रारंभ होकर नगरपालिका भवन, अस्पताल चैराहा, महलगेट के सामने से होते हुए पोलोग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई। जहां सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों में भी रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। 

No comments:

Post a Comment