Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 2, 2019

खंबे का करंट लगने से लुधावली में गाय-भैंस की मौत

शिवपुरी- रात के समय चराई के लिए गए पशु जब बुधवार की सुबह लौटकर अपने पशु स्वामी के घर जा रहे थे कि तभी घर पहुंचने से चंद कदमों की दूरी पर ही एकाएक दो पशुओं एक गाय व एक भैंस की वहां खंबे से फैल रहे करंट के प्रवाह में आने पर मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जब स्थानीय लोगों ने घटना को देखा तो उन्होंने अपने स्तर पर पशुओं को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं लगी और बाद में इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कोसने लगे साथ ही मांग की कि जहां घटना हुई वहां स्थित विद्युत विभाग की डीपी कहीं अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि यह तो गनीमत रही कि पशु करंट के प्रवाह में आ गए यदि कोई आमजन इस करंट की चपेट में आता तो फिर उसके लिए कौन जिम्मेदार होता?
पुलिस थाना देहात में फरियादी किशन लाल यादव पुत्र स्व.नेकसियाराम यादव उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रं.17 लुधावली ने बताया कि वह रोज की भांति अपने पश्ुाओं को लेकर चराई के लिए जंगल ले गए थे जब बुधवार की सुबह पशुओं को घर ला रहे थे कि तभी घर से चंद कदमों की दूरी पर ही पशु गाय-भैंस वहां लगी डीपी के पास में स्थित खंबे से बह रहे करंट के प्रवाह में आ गए और एकाएक मूर्छित होकर गिर पड़े जिस पर आसपास के स्थानीय लोगों ने पशुओं को करंट से बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर में ही तड़प-तड़प कर एक गाय-एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। मृत  पशु  में गाय की कीमत करीब 40 हजार रूपये व भैंस की कीमत 1 लाख रूपये आंकी गई है जो कि अभी कुछ दिनों पहले ही एक पड़े को जन्म दे चुकी थी पशु मौत को लेकर पश्ुा स्वामी किशन लाल ने पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने पशुओं का पीएम कराने के बाद मामला विवेचना में ले लिया है। वहीं दूसर ओर स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है यहां के वार्ड पार्षद राजेन्द्र यादव सहित परसादी, राजू यादव, राजा यादव, अशोक यादव, कैलाशचन्द्र, सुरेश, बृजेश यादव, गौरी यादव आदि सभी लोगों ने मिलकर इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया और घटना के समीप ही स्थित विद्युत डी.पी. को स्थानांतरित करने की गुहार लगाई ताकि इस तरह की घटना की पुन: पुनरावृत्ति ना हो।

No comments:

Post a Comment