Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 23, 2019

जय जगत पदयात्रा की गांधीवादी विचारधारा का सभी ने किया स्वागत

शिवपुरी-महात्मा गांधी के सिद्धांत एवं मूल्यों को दुनिया में फैलाने के लिए निकली जय जगत यात्रा का शिवपुरी से भिन्न.भिन्न दलों ने अभूतपूर्व विदाई दी जय जगत यात्रा के शिवपुरी जिले के देहरदा तिराहा से रवाना होने पर ग्राम अनंदपुर पर कथा वाचक श्री बृजभूषण शास्त्री ने सभी पद यात्रियों का चाय बिस्किट देकर स्वागत किया और  शुभकामनाएं दी तथा इस वैश्विक पदयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना की इसके पश्चात सभी पद यात्रियों का ग्राम पचावली पर गिर्राज दांगी ने सभी पद यात्रियों का स्वागत करते हुए स्वल्पाहार कराया तथा एक सैकड़ा युवक एवं युवतियों ने जय जगत यात्रियों का स्वागत करते हुए यात्रा के साथ ष्जोर से बोलो सत्य अहिंसा ष्के नारे लगाये 
उसके बाद पचावली में ही रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आई टी सेल के द्वारा सभी यात्रियों की भोजन व्यवस्था की और भोजन उपरांत थोड़ा आराम करने के बाद यात्रा को ग्राम की सीमा के आगे तक जाकर विदा किया।
 इस अवसर पर जय जगत यात्रा के नायक श्री राजगोपाल जी ने कहा की चार प्रमुख मुद्दों को दुनिया के सामने उठाने के लिए यह वैश्विक पदयात्रा की जा रही है क्योंकि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया इसे महात्मा गांधी की समाधि से इस यात्रा का शुभारंभ किया है ताकि महात्मा गांधी के 150 जन्म शताब्दी वर्ष में पूरी दुनिया को यह बता सके कि महात्मा गांधी आज भी प्रासंगिक है तथा गांधी के अलावा दुनिया के सामने हिंसा और अन्याय से निपटने का दूसरा कोई विकल्प नहीं है इस यात्रा के माध्यम से पूरी दुनिया से गरीबी हटाने का आह्वान किया जा रहा है पूरे दुनिया के लोग मिलकर दुनिया से गरीबी उन्मूलन के काम को प्राथमिकता के तौर पर ले दूसरा मुद्दा हिंसा मुक्त दुनिया बनाने का है जिस प्रकार दुनिया में चारों तरफ हिंसा का दौर बढ़ रहा है उस से मुक्ति पाने का गांधी के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है तीसरा प्रमुख मुद्दा असमानता और अन्याय मुक्त दुनिया के निर्माण करने का है आज देश तथा दुनिया में बराबरी का माहौल नहीं है कुछ लोग भारी शान शौकत का जीवन जी रहे हैं तो दूसरी तरफ बहुसंख्यक आबादी सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रही है इसलिए भेदभाव ऊंच.नीच कु खाइयों को पाटकर समानता के आधार पर दुनिया बनाने के लिए यह पदयात्रा पूरी दुनिया को संदेश देने जा रही है चौथा महत्वपूर्ण मुद्दा जलवायु परिवर्तन का है पूरी दुनिया आज की स्थिति में लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से चिंतित है चाहे विकसित देश हों या विकासशील देश जलवायु सभी देशों की समस्या है इस यात्रा के माध्यम से पूरी दुनिया की जहरीली होती जा रही जमीन ए प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग एबड़ी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन से जलवायु पर प्रतिकूल प्रभाव एपेड़ों की अंधाधुंध कटाई के फलस्वरूप बारिश के चक्र का बिगडऩा आदि मानवता के लिए खतरे के निशान हैं इसलिए इन चारों मुद्दों को जब यात्रा सितंबर के अंतिम सप्ताह में स्विट्जरलैंड की राजधानी जनेवा पहुंचेगी तब वहां से विश्व समुदाय के सामने इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार ने बताया कि अब यह यात्रा भोपाल होते हुए सेवाग्राम वर्धा में महात्मा गांधी की शहादत दिवस 30 जनवरी को पहुंचेगी जहां से इस यात्रा का प्रथम चरण पूरा होगा तथा दूसरा चरण अंतरराष्ट्रीय यात्रा के रूप में ईरान से प्रारंभ होने के साथ शुरू होगा यह यात्रा 8 महीने की यात्रा करने के पश्चात जिनेवा पहुंचेगी तथा वहां पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment