Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 24, 2019

निष्का सेल्स द्वारा बिना खरीद के उपहार देना यही है सही अर्थों में ग्राहक सेवा : डॉ.ईला गुजरिया

तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर निष्का सेल्स द्वारा किया गया लकी ड्रा का आयोजन, तीन विजेताओं को मिले आकर्षक पुरूस्कार
शिवपुरी- कोई भी दुकान या प्रतिष्ठान हो वह चाहता है कि हमारी दुकान पर ग्राहक अधिक आऐं ताकि व्यापार चले लेकिन यदि ग्राहक को संतुष्ट कर उसे अपने संस्थान की वर्षगांठ के अवसर पर उपहार प्रदान किए जाए और वह बिना किसी खरीदी के और केवल बिल दिखाकर तो सही अर्थों ेंयही है ग्राहक सेवा, ऐसे में निष्का सेल्स का यह
तृतीय वर्षगांठ ना केवल अनूठा रहा बल्कि उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने में भी निष्का सेल्स अव्वल रहा। उक्त उद्गार प्रकट किए मेडीकल कॉलेज शिवपुरी की डीन डॉ.ईला गुजरिया ने जो स्थानीय निष्का सेल्स पर संस्थान के तृतीय वर्षगांठ समारोह पर आयोजित लकी ड्रा कूपन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर निष्का सेल्स के संचालक गोपालदास-दीपेश अग्रवाल परिवार द्वारा सर्वप्रथम डीन डॉ.ईला गुजरिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ.श्रीमती ईला गुजरिया ने पूरे प्रतिष्ठान का अवलोकन किया और आकर्षक सजावट, विभिन्न उपहार और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स आयटमों को देखकर प्रसन्नता भी जताई साथ ही निष्का सेल्स की तृतीय वर्षगांठ का केक भी डॉ.ईला गुजरिया द्वारा काटा गया तत्पश्चात लकी ड्रा कूपन निकाला गया। जिसमें लकी ड्रा के प्रथम विजेता प्रथम पुरस्कार एलजी रेफ्रीजिरेटर आमिर खान को मिला  जबकि द्वितीय पुरुस्कार व्हर्लपूल वशिंग मशीन साकिर खान को मिली व अंत में तृतीय पुरुस्कार एलिका कुकटॉप अनुज भटनागर को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर निष्का सेल्स संचालक दीपेश अग्रवाल द्वारा लकी ड्रा कूपन कार्यक्रम में पधारे सभी अपने सभी उपभोक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और अंत में मुख्य अतिथि डॉ.श्रीमती गुजरिया को संस्थान की ओर से प्रतीकात्मक पुरुस्कार स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान किया गया। 

No comments:

Post a Comment