Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 22, 2019

मॉर्निंग वॉक सदस्य अशोक बंसल का आकस्मिक निधन, सदस्यों ने जताई शोक संवेदना

शिवपुरी-शहर के खेल परिसर श्रीमंत माधवराव सिंधिया में प्रतिदिन शारीरिक योग क्रियाओं, मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले समाजसेवी व बंसल डेयरी के संचालक अशोक बंसल उम्र 55 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी का आकस्मिक निधन गत दिवस हो गया। इस दौरान स्व.अशोक बंसल के निधन से गहन क्षति मॉर्निंग क्लग खेल परिसर घूमने और खेलने वाले खिलाडिय़ों को भी हुई और उन्होंने शोक स्वरूप अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि मंगलवार की सुबह दी। जहां मॉर्निंग वॉक क्लब शिवपुरी द्वारा स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में एकत्रित होकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी। श्रदांजलि देने वालो में संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी, एड.विष्णु गोयल, संजय गुप्ता, पत्रकार सुनील व्यास, राजू यादव(ग्वाल),कल्याण सिंह यादव (बंटी), भरत श्रीवास्तव, मुकेश चौधरी पटवारी, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, राजेश कोचेटा, दीपक गर्ग, ओमी जैन, प्रदीप सांखला, मृदुला सक्सेना, सपना शर्मा योग शिक्षक, हॉकी गीता लखेरा, हॉकी के एनआईएस कोच मोहनचंद्र, अजय सांखला, सुनील राजोरिया, राकेश लाडो, दीपक गोयल, मनीष गोयल, प्रवीण गोयल पिंकू, मनीष जैन, पवन शर्मा पार्षद, विपिन सचदेवा, प्रमेंद्र सोनू बिरथरे, गगन खटीक, राम यादव, हर्षित मित्तल, राजीव जैन, राकेश पाराशर, मुकेश यादव, सुभाष कुशवाह आदि सहित बैडमिंटन, टेनिस खिलाड़ी, जुडो खिलाड़ी, हैंडबाल व योगा के सभी संमानित जनो द्वारा इस शोक सभा मे शामिल होकर अपनी संवेदनाये प्रकट की और मृतात्मा को ईश्वर से मोक्ष प्रदान करने की कामना की। इसके साथ ही उठावनी 23 अक्टूबर बुधवार को साय 3 से 4 बजे स्थानीय दुर्गामठ परिसर विष्णु मंदिर रोड पर होगी। की जानकारी और स्व.अशोक बंसल जी के जीवन पर प्रकाश एड.विष्णु गोयल ने डाला। अंत में सभी ने दो मिनिट का मौन धारण कर शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की प्रार्थना की गई। 

No comments:

Post a Comment