Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2019

पुलिस ने पकड़े तेलंगना से टायर चोरी करने वाले चोर

शिवपुरी-कोलारस पुलिस ने तेलंगना से ट्रक में भरकर लाये जा रहे रिम सहित आठ टायरों के साथ दो चोरों को पकडऩे मे कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं टीआई सतीश सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि गुना की तरफ से एक ट्रक आ रहा है जिसमे चोरी के टायर भरे हुए हैं। पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें रिम सहित आठ टायर मिले। पकड़े गए आरोपियों राजकुमार पुत्र बनबारी धाकड़ उम्र 27 साल निवासी महेशपुर थाना गोपालपुर एवं धर्मेंद्र पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 22 साल निवासी बमरा थाना पोहरी से पूछताछ में पता चला कि उक्त तैयार तेलंगाना से चोरी करके लाये हैं। पकड़े गए दोनो आरोपी ट्रक चलाते हैं और उधर से टायर चोरी करके ला रहे थे। पुलिस टीम में शिखा तिवारी,एस आई परमार,ब्रजेश दुबे, नरेश दुबे, धु्रव दुबे,दिलीप राजावत, प्रभजोत कंग,दीनू रघुवंशी, आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment