Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 10, 2019

कोलारस दुर्घटना में मृत परिजनों से जिला कांग्रेस ने जताई संवेदना

मृतकों के गृह ग्राम पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, 14 को सांसद पूर्व सिंधिया भी जताऐंगें संवेदना
शिवपुरी- विगत कुछ दिनों पूर्व कोलारस में हुई ट्रक ऑटो की भिड़ंत में मृत हुए 7 लोगों के प्रति जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने गहन संवेदना व्यक्त की और वह इस दुर्घटना में असमय काल का शिकार हुए मृत परिजनों के बीच पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैजनाथ
सिंह यादव के साथ जिला कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल भी साथ में रहा जिन्होंने भी मिलकर विगत दिनों कोलारस क्षेत्र में हुई आटो एक्सीडेंट घटना में मृतक चम्पालाल पुत्र सुल्तान जटव उम्र 35 निवासी उकावल आटो चालक, मुकेश पुत्र बाबूलाल गोयल उम्र 63 निवासी लुकवासा रिटायर्ड मास्टर, हरबिलास पुत्र बाबूलाल गोयल उम्र 64 निवासी लुकवासा रिटायर्ड मास्टर, अरबिन्द पुत्र राजेन्द्र धाकड़ उम्र 18  निवासी रांछी, माखन पुत्र अमर सिंह  रघुवंशी उम्र 64 निवासी रिजोदा, रमेश पुत्र गयारसा चंदेल उम्र 50 निवासी लुकवासा व मुरारी पुत्र पंचू प्रजापति उम्र 50 निवासी बसंतपुरा के अलावा गोपाल चौबे लुकवासा एवं रामचरण कुशवाह रिजौदा की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं आगामी 14 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने की सूचना प्रदान कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रशासन से यथासंभव सहयोग कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के साथ रविन्द्र शिवहरे अध्यक्ष  नगर परिषद  कोलारस, भरत सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, सोहन गौड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, रामभरोशी शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी, सरनाम सिंह रघुवंशी वरिष्ठ कांग्रेसी, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आईटी सेल, लाला रघुवंशी, दिनेश रघुवंशी, रामवीर सिंह यादव सरपंच बड़ेरा साथ रहे। 

No comments:

Post a Comment