Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2019

लायन्स व लायनेस साउथ ने बंगाली संस्कृति में मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

शिवपुरी-भारतीय संस्कृति की छटा को बंगाली रूप में प्रदर्शित करते हुए इस बार लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल व लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी ने संयुक्त रूप से बताया कि शरदपूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन इस बार संस्था द्वारा भारतीय संस्कृति के साथ बंगाली संस्कृति को संजोए रखते हुए मनाया गया। इस दौरान सभी लायनेस महिलाऐं बंगाली थीम पर सज-धज कर तैयार हुई और अपने बंगाली थीम पर  संगीत की सुमधुर लहरों के बीच अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर किया गया जिसमें लायन्स क्लब के साथियों ने भी भाग लिया और अन्य खेल गतिविधियों में भाग लेते हुए इस आयोजन को गरिमापूर्ण मनाया। इस दौरान आकर्षक साज-सज्जा और सजावट भी लायनेस महिलाओं की आकर्षण का केन्द्र रही जहां किसी ने देवी अवतार तो किसी देवी महिमा के रूप में अपनी डे्रस के अनुरूप कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी लायन्स साथियों ने मिलकर अमृत रूपी खीर का प्रसाद ग्रहण किया। 

No comments:

Post a Comment