Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 13, 2019

अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी बने प्रदेशाध्यक्ष

शिवपुरी- एकजनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को एक और नई जिम्मेदारी अब समाज विकास को लेकर मिली है। वह अब क्षेत्रीय लोगों के विकास के साथ-साथ अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के विकास को भी सर्वोपरि बनाना है इसके लिए उन्हें महासभा का प्रदेशाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर जहां विधाक वीरेन्द्र  रघुवंशी ने इसे समाजसेवा के रूप में नैतिक जिम्मेदारी बताया तो वहीं आश्वस्त भी किया कि वह रघुवंशी महासभा व दी गई जिम्मेदाी का अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ पूण ईमानदारी के साथ कार्य करेंगें जिसमें सर्वसमाज उन्हें सहयोग प्रदान करेगा इसके लिए आश्वस्त है। बता दें कि विगत दिवस अखिल भारतीय रघुवंशी महासभा मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को अखिल भारतीय रघुवंशी महासभा मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में प्रदेश भर के सामाजिक पदाधिकारी सहित बरिष्ठ समाजजन उपस्थित हुए थे। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अखिल भारतीय रघुवंशी महासभा मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, भागीरथ रघुवंशी, प्रकाश सिंह रघुवंशी, डॉ ओम रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, शिवेन्द्र रघुवंशी, अजय रघुवंशी, एमपी रघुवंशी, डॉ.एसपीएस रघुवंशी, केपी सिंह रघुवंशी, सतेन्द्र रघुवंशी सहित अनेक समाजबंधुओं ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।  

No comments:

Post a Comment