Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 18, 2019

श्री नवदुर्गा महोत्सव के परिणाम घोषित:श्री कमलेश्वर महादेव समिति एवं जय महामाई उत्सव समिति प्रथम

श्री कमलेश्वर महादेव समिति एवं जय महामाई उत्सव समिति प्रथम
शिवपुरी-श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल शिवपुरी द्वारा कस्टम गेट पर आयोजित कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ एवं सचिव अरूण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि इस वर्ष आयोजित हुई सुंदर बड़ी मूर्ति प्रतियोगिता में श्री कमलेश्वर महादेव समिति कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी को प्रथम स्थान मिला है। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से मानव वेलफेयर सोसायटी, गांधी पार्क एवं हनुमान नगर मित्र मण्डल, पोहरी बस स्टैण्ड को मिला है। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बाथम समाज समिति, कुशवाह मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी एवं नव युवा समिति (कन्या मण्डल), सईसपुरा एवं बाथम समाज समिति, सईसपुरा को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ है। रामबाग कॉलोनी समिति, बाल समिति इंदिरा कॉलोनी एवं महल सराय समिति पुरानी शिवपुरी को विशेष पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। इसी तरह सुंदर आकर्षक विमान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय महामाई उत्सव समिति, शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा को प्राप्त हुआ है। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से शिव मंदिर दरबार युवा समिति, कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी एवं न्यू युवा जागृति समिति, न्यू ब्लॉक को प्राप्त हुआ है। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से माँ कैलादेवी युवा समिति, गणेश गली पुरानी शिवपुरी एवं माँ वैष्णो देवी उत्सव समिति मनियर एवं जय शिव नव युवा समिति, एस.पी. कोठी के पास, शिवपुरी को प्राप्त हुआ है। शीतला माता मंदिर समिति, कमलागंज एवं श्री सिद्ध बाबा समिति, प्रजापति मोहल्ला कमलागंज को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिलन बैण्ड, द्वितीय स्थान राजेश बैण्ड एवं तृतीय स्थान अग्रवाल बैण्ड को प्राप्त हुआ है। 
डांस जूनियर सोलो में राज गुप्ता तो सीनियर सोलो में प्रियंक जैन ने मारी बाजी
डांस प्रतियोगिता जूनियर (सोलो) में प्रथम स्थान राज गुप्ता, द्वितीय स्थान काव्या मंगल, आर्यमन शर्मा एवं तृतीय स्थान राशि मित्तल, अवनी गुप्ता को प्राप्त हुआ है। आराध्या चानना, अनविका शर्मा एवं योमा रघुवंशी को प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। डांस प्रतियोगिता सीनियर (सोलो) में प्रथम स्थान प्रियंका जैन, द्वितीय स्थान अनवेशा कुशवाह एवं तृतीय स्थान अजय रजक को प्राप्त हुआ है। करिश्मा शिवहरे की सुंदर काण्ड पर दी गई प्रस्तुति को निर्णायकों द्वारा सराहा गया। डांस प्रतियोगिता सीनियर (ग्रुप) में प्रथम स्थान विनीत डांस ग्रुप (शिव तांडव), द्वितीय स्थान अंकित डांस ग्रुप एवं तृतीय स्थान मैजिक डांस एकेडमी (देश भक्ति) को एवं जी गैंग ग्रुप को प्राप्त हुआ है। उपर्युक्त प्रतियोगिताओं के समस्त पुरूस्कार आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कस्टम गेट के मंच पर प्रदान किये जायेंगे। मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिवपुरी शहर की समस्त जनता, जिला एवं पुलिस प्रशासन, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमिटेड, नगरपालिका शिवपुरी, पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। 

No comments:

Post a Comment