झाबुआ में मिली जीत के साथ ही उप्र, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में बन सकती है कांग्रेस सरकार
शिवपुरी-मध्यप्रदेश की विधानसभा सीट झाबुआ में हुए उप चुनाव के चुनावी परिणाम और छत्तीसगढ़ में चित्रकोट, उत्तर प्रदेश की करीब 12 सीटों में से 8 सीटे कांग्रेस को व हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने की प्रबल संभावनाओं से मप्र कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है, इन चुनावी परिणामों ने बता दिया है कि आने वाला भविष्य कांग्रेस पार्टी का है और उत्तरप्रदेश में भी कांग्रेस-सपा गठबंधन से सरकार बनाएगी, इसके अलावा मप्र में कांग्रेस सरकार का का एक और सदस्य झाबुआ सीट से विजयी हुए कांतिलाल भूरिया के रूप में बढ़ा है इससे सरकार को और अधिक मजबूती मिली है यह जीत कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं का द्योतक है जिसमें घोषणाऐं नहीं बल्कि
धरातल पर काम होता है। यह कहना है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव का जिन्होंने मप्र के झाबुआ में कांग्रेस पार्टी से जीते कांतिलाल भूरिया की जीत और मप्र सहित छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की बढ़त को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि अब समय बदल रहा है कांग्रेस मजबूती के साथ हरेक प्रदेश में अपना स्थान बनाएगी और कांग्रेस पार्टी अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यकर्ताओं व समर्थकों की मदद से अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस पूरी ताकत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। इन चुनावों में मिली जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है।
No comments:
Post a Comment