Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 18, 2019

विभावरी संस्था के हाथ धुलाई कार्यक्रम में जिपं सीईओ ने बच्चों को बताया हाथ धुलाई का महत्व

शिवपुरी-शहर के मध्य शासकीय कन्या हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी में समाजसेवी संस्था विभावरी संस्था द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा ने सहभागिता की और बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व बताया। जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा ने बच्चों को हाथ धुलाई के बारे में अनेकों महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे वह बीमारियों से ब
चाव कर सके और हाथ धोकर ही भोजन करना चाहिए, हाथ धोकर ही अपने स्वयं को भी साफस्वच्छ बनाए रखना चाहिए तभी हाथ धुलाई दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। इस अवसर पर बच्चों ने नियमित रूप से हाथ धुलाई का संकल्प लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, संभागीय सलाहकार यूनीसेफ अतुल त्रिवेदी आदि मंचासीन रहे। इस अवसर पर विभागीय संस्था के द्वारा 10 मॉडल विद्यालयों के शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। विभावरी संस्था के सुनील चतुर्वेदी एवं शर्मा जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देव माथुर, राजू कुशवाह एवं धर्मेन्द्र सोनी की सक्रिय भागीदारी रही।

No comments:

Post a Comment