Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 9, 2019

विश्वसनीयता की पहचान है डाक घर : एसपी राजेश सिंह चंदेल

विश्व डाक दिवस पर कार्यक्रम आयोजितशिवपुरी-यूं तो डाकघर फिल्मी दुनिया के रूप से पहचाना जाता है जिसमें फिल्मी प्रदर्शन में पोस्टमैन डाकिया का जब संबोधन होता तो स्वत: ही आभास हो जाता है कि एक विश्वसनीय पहचान हमारे बीच है और यही पहचान आज आधुनिक युग में भी है जहां आधार, बैंकिंग, सुकन्या समृद्धि योजना, पासपोर्ट हेतु की जा रही कार्यवाही, गंगाजल बिक्री, रेलवे टिकटों की बिक्री आदि वह सुविधाऐं जो जन सामान्य से जुड़ी है उसमें भी विश्वसनीयता आवश्यक है और डाकघर अपनी इस पहचान को आज भी बनाए हुए है विश्व डाक दिवस पर भी डाक घर के अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाऐं। उक्त उद्गार प्रकट किए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय डाकघर शिवपुरी में आयेाजित विश्व डाक दिवस के अवसर पर आयेाजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता गुना से आए निरीक्षक एस.के.ओझा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि में सहायक अधीक्षक व्ही.पी.राठौर, इंडिया पोस्ट बैंक से जुड़े प्रशांक जैन, पोस्ट मास्टर के.के.मिश्रा मंचासीन थे। सर्वप्रथम डाकघर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विश्व डाक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ डाक उपभोक्ताओं एवं सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने वाली तीन कन्याओं के उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले वरिष्ठ उपभोक्ताओं में प्रकाश नारायण माथुर, मथुराप्रसादगुप्ता, आर.पी.समाधिया, एस.के.माथुर, बी.पी.रस्तोगी, बी.एम.सक्सैना व तीन सुकन्याओं आरिमा बानो, आश्मां बानो व छवि पुत्री सीमा जाटव को सुकन्या समृद्धि खाता बुक प्रदान कर उन्हें इस येाजना से जुडऩे पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहायक अधीक्षक व्ही.पी.राठौर द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डाकघर शिवपुरी के अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य डाक उपभोक्तगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment