Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 25, 2019

लायन्स क्लब आज मनाएगा गरीब-आदिवासियों के साथ दीवाली

छोटी दीवाली को दिया जाएगा बड़ी दीवाली का स्वरूप
शिवपुरी-लायन्स क्लब में यह पहली बार देखने को मिलेगा जब अशोकनगर जिले के मुंगावली से लेकर राजस्थान प्रदेश के गंगानगर पाकिस्तान बॉर्डर तक के पूरे प्रांत के 185 क्लब के 7 हजार लायनसाथियों द्वारा एक दीप हम सभी कीओर से जरूरतमंद को समर्पित हो के उद्देश्य को लेकर छोटी दीवाली को ही बड़ी दीवाली का स्वरूप बनाकर गरीब, आदिवासी परिवारों के बीच दीपावली का यह त्यौहार मिलकर मनाऐंगें। लायन्स प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने बताया कि लायनवाद को सार्थक करने के लिए हम आवश्यकता की जगह पहुंचकर उसे सेवा देना चाहते है और दीप पर्व दीपावली भी ऐसा ही पर्व है जिसमें कहीं ना कहीं गरीब  आदिवासी परिवार अपने आप को इस त्यौहार से भले ही दूर समझें लेकिन उसके त्यौहार की पूर्ति हमारा लायनवाद करेगा और इसी क्रम में 26 अक्टूबर को ही बड़ी दीपावली के स्वरूप में छोटी दीपावली संपूर्ण प्रांत में मनाई जाएगी जिसमें लायनसाथी गरीब, आदिवासियों के बीच पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटेंगें, उनके बीच पहुंचकर अाितिशबाजी चलाऐेंंं और मिष्ठान के रूप में मिठाई वितरित करते हुए दीप पर्व दीपावी मनाऐंगें। लायंस प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने  पुन: सभी लायनसाथियों से आग्रह किया है कि वह विभिन्न दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आदिवासी परिवार के बीच पहुंचें और वहां उन सभी परिवारों के बीच मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाऐं। इस बार हमारा उद्देश्य है कि छोटी दीवाली को ही बनाम बड़ी दीवाली का नाम देकर सेवा गतिविधि की जाए जिससे त्यौहार की रंगत भी बढ़ेगी और इससे वह गरीब परिवार भी स्वयं को इस त्यौहार में शामिल होकर गौरान्वित महसूस करेगा। इसके साथ ही श्री ठाकुर ने बताया कि इस ऐतिहासि कार्यक्रम के होने की सूचना सभी लायन साथी अपने रीजन चेयरपर्सन को अवश्य दें और उनके साथ इस सेवा कार्य में सहभागिता भी लें। 

No comments:

Post a Comment