Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2019

पिछोर मे हुआ अतिक्रमण हटने पर विवाद- गुस्साए लोगो ने तहसीलदार से की हाथापाई

शिवपुरी/पिछोर-आज सुबह तहसीलदार शुक्ला द्वारा बिना किसी नोटिस के डांकबंग्ला पर मण्डी के पास स्थित सभी जोगियों की दुकानो को बिना किसी नोटिस के ट्रैकटर जे सी वी बुलाकर अपने कर्मचारियों द्वारा सभी दुकानो को साफ करा दिया सभी दुकानदार वक्त की भीख माँगते रहे पर तहसील दार शुक्ला ने किसी की नही सुनी ओर जब उधर की जनता रोश मे आयी तो तहसील दार ने पुलिस फोर्स की सहायता ली जिसके चलते एक दुकान दार के साथ कुछ कर्मचारियो ने अभद्रता से पेश आते हुये बिना देखे ही दुकान गिरा दी जिससे अशोक योगी के उपर गिरने से बेहोस हो गये ओर चोट आने से गुस्से मे आकर जनता ने तहसील दार पर धाबा बोल दिया और कुछ लोगो द्वारा तहसील दार को मारा गया तथा फिर गुस्से मे तहसील दार ने पुलिस प्रशाशन की मदद से डाँकबंग्ला से लेकर बिजासेन रोड तक की सभी दुकानो को साफ करा दिया। बताया जा रहा है की कल दोपहर 3 बजे करीब तहसील दार द्वारा एक 14 साल की लड्की ओर उसके पिता की भी पिटायी की गयी थी। सभी दुकान दारो ने बताया की अभी दीपावली के त्योहार पर हम अपना माल लेकर आये थे और बिना मोहलत दिये ही साफ कर दी हम अपने छोटे छोटे बच्चोँ को लेकर कहां जाये हमे कोई सरकारी कर्मचारी रू नही देता इसी दुकान से दो वक्त की रोटी खाते है। और कई दुकान दार बोले की अगर इन्साफ नही हुआ तो हम अपनी जान दाव पर लगा दिंगे तथा हरचरन योगी द्वारा आज आत्महत्या करने कि कोशिस की।
इनका कहना है-
मेरे बंगले के पीछे की बाउंड्रि  से झुकाकर कुछ नाऊ की दुकानो ने पक्की दुकाने बना ली थी जो की पूर्णतरू गलत है मैं बही हटबाने गया था जिस पर सक्त कार्यवाही होनी चाहिये।
                                                            दीपक शुक्ला
                                                           तहसीलदार पिछोर

No comments:

Post a Comment